उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में प्रोजेक्ट के माध्यम से दिखाई जा रही 'रामायण' - रामलीला कमेटी अध्यक्ष विशाल चौधरी

कोरोना संकट को देखते हुए लक्सर में रामलीला का आयोजन किया गया है. इस साल रामलीला का मंचन नहीं बल्कि रामानंद सागर की रामायण को प्रोजेक्टर के माध्यम से दर्शकों को दिखाया जा रहा है.

laksar Latest News
लक्सर रामलीला

By

Published : Oct 16, 2020, 10:02 AM IST

लक्सर:धर्मनगरी हरिद्वार के लक्सर में इस साल 83वीं रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. कोरोना संकट के चलते इस साल रामलीला का मंचन नहीं किया जा रहा है. सनातन धर्म महासभा इस साल कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए प्रोजेक्टर के माध्यम से रामानंद सागर की रामायण को दिखा रही है.

83वीं रामलीला का शुभारंभ.

सनातन धर्म सभा की ओर से रामलीला 83वां शुभारंभ नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अमरीश गर्ग ने श्रीराम भगवान की फोटो के सामने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर नगर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे. इस मौके पर अमरीश गर्ग ने कहा कि भगवान राम की कृपा से कोरोना काल में रामलीला के आयोजन की अनुमति मिली है. इसलिए इस साल रामानंद सागर की रामायण को प्रोजेक्टर के माध्यम से दर्शकों को दिखाया जा रहा है.

पढ़ें- हरिद्वार में कुंभ कार्यों के चलते दीपावली तक बंद की गई गंगनहर

रामलीला कमेटी अध्यक्ष विशाल चौधरी ने कहा कि सभी के सहयोग से प्रशासन से सिर्फ तीन दिन की अनुमति मिली है. साथ ही 100 कुर्सियों को बिछाने की अनुमति प्रशासन की ओर से दी गई है. इस दौरान सरकार की ओर से जारी की गई कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details