हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में कोरोना संक्रमण तेज होता जा रहा है. कोरोना संक्रमण ने पतंजलि योगपीठ में भी पैर पसार लिए हैं. बाबा रामदेव के योगपीठ, योग ग्राम और आचार्यकुलम में 83 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. योगपीठ, योग ग्राम और आचार्यकुलम में 83 लोगों के संक्रमित मिलने के बाद तीनों ही संस्थानों पर स्वास्थ्य विभाग जर बनाए हुए है. जरूरत पड़ी तो बाबा रामदेव का भी कोरोना टेस्ट किया जाएगा.
पतंजलि में 46, योगग्राम में 28 और अचार्यकलुम में अब तक 9 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. तीनों संस्थानों में जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच टीम भेजी गई है. जिला सीएमओ के अनुसार तीनो संस्थानों में कांटेक्ट ट्रेसिंग कर रही टीम की रिपोर्ट के आधार पर बाबा रामदेव की कोरोना जांच को लेकर बातचीत हो सकती है.
सीएमओ शंभूनाथ झा का कहना है कि 10 से 21 तारीख तक का डाटा हमें मिला है. उसमें 83 कोरोना पॉजिटिव पतंजलि की तीनों संस्थाओं में पाए गए हैं. सभी मरीजों को आइसोलेट कर जांच की जा रही है.
सीएमओ शंभू नाथ झा का कहना है कि हरिद्वार में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना की जांच कराई जा रही है. रोजाना 20 हजार सैंपलिंग की जा रही है. कुंभ मेले में 60 हजार से भी ज्यादा सैंपलिंग की गई और इसी वजह से कोरोना के पॉजिटिव भी बढ़ रहे हैं.