उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शादी की खुशियां मातम में बदली, पिकअप ने 8 साल के मासूम को कुचला, मौत

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में दर्दनाक घटना सामने आई (accident during wedding ceremony) है. यहां शादी समारोह में खेल रहे 8 साल के बच्चे को पिकअप गाड़ी ने कुचल (child dies in accident) दिया. इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. ये हादसा उस वक्त हुई जब दुल्हन के घर वाले बारात के स्वागत की तैयारियां कर रहे थे.

Roorkee
मृतक के परिजन

By

Published : Apr 21, 2022, 4:52 PM IST

रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के हथियाथल गांव में शादी का खुशियां मातम (accident during wedding ceremony) में बदल गई. यहां पिकअप गाड़ी ने 8 साल से बच्चे को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पिकअप गाड़ी का ड्राइवर नशे में था. ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपी ड्राइवर को गांव के ही एक व्यक्ति ने फरार करा दिया, जिससे वो पुलिस के हाथों नहीं लगा.

जानकारी के मुताबिक हथियाथल गांव में रहने वाले संजय कुमार के पड़ोस में शादी की तैयारियां चल रही थी. सभी घरवाले और परिजन बारात की स्वागत की तैयारियों में लगे हुए थे. वहीं कार्यक्रम स्थल पर कुछ बच्चे भी खेल रहे थे. बताया जा रहा है कि तभी पिकअप गाड़ी में ड्राइवर डीजे लेकर पहुंचा और वहां खेल रहे 8 साल के बच्चे मोहित को कुचल दिया. इस हादसे में मोहित की मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें-हल्द्वानी: अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार 29 वर्षीय दीपक को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

इस हादसे के बाद शादी में अफरा-तफरी मच गई. वहीं पिकअप गाड़ी का ड्राइवर मौका देखकर फरार गया है. बताया जा रहा है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने ड्राइवर की भागने में मदद की. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ड्राइवर की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details