हरिद्वार: ईटीवी भारत द्वारा दिखाई गई खबर धर्म नगरी में अधर्म का असर देखने को मिला है. खबर का संज्ञान लेते हुए हरिद्वार एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने कार्रवाई करने के आदेश दिए. आदेश पर हरिद्वार नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने रेलवे स्टेशन और बस अड्डे के बाहर खड़े होकर अश्लील हरकतें करने वाली 8 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले भी कई महिलाएं इस तरह के मामले में जेल जा चुकी है. दरअसल, बीते कुछ दिनों से जनता एवं स्थानीय लोगों की लगातार पुलिस को शिकायतें मिल रही थीं कि रेलवे रोड पर कुछ महिलाएं खड़े होकर अश्लील हरकतें करती हैं.
आपको बता दें कि धर्मनगरी की पहचान गंगा और यहां की संस्कृति से है, लेकिन कुछ असमाजिक तत्व हरिद्वार का माहौल बिगाड़ने का काम कर रहे हैं. कुछ समय पहले ईटीवी भारत ने दिखाया था कि कैसे हरिद्वार के रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन आने वाले यात्रियों को कुछ महिलाएं अजीबो-गरीब इशारे कर बुलाती हैं. हरिद्वार में इन महिलाओं द्वारा देह व्यापार का धंधा सालों से चरम पर है. ईटीवी भारत की खबर के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए पहले भी करीब 30 से अधिक महिलाओं को गिरफ्तार किया था, लेकिन कुछ महीने बीतने के बाद अब फिर से वही सिलसिला शुरू हो गया. वहीं, अब एक बार भी ईटीवी भारत की खबर को संज्ञान में लेते हुए हरिद्वार रेलवे स्टेशन से 8 महिलाओं अश्लील हरकतें करते हुए गिरफ्तार किया गया है.
जिस्मफरोशी के धंधे पर कसी गई नकेल. पढ़ें-धर्मनगरी में 'अधर्म': संस्कृति को दाग लगा रही रेलवे स्टेशन पर खड़ी ये महिलाएं
वहीं, प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई को देखते हुए कांग्रेस नेता अशोक शर्मा ने कहा कि ईटीवी भारत और मेयर अनीता शर्मा के प्रयास से आज 8 महिलाओं को प्रशासन ने गिरफ्तार किया है, जिससे लगता है कि अब प्रशासन जाग चुका है. स्थानीय लोगों व व्यापारियों द्वारा भी लगातार प्रशासन से मांग की जा रही थी की रेलवे स्टेशन से लेकर शिव मूर्ति तक कुछ महिलाएं हैं, जो यहां आने वाले यात्रियों व श्रद्धालुओं को अश्लील इशारे करती हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी. अब जब प्रशासन ने 8 महिलाओं को गिरफ्तार किया है तो व्यापारी वर्ग भी काफी खुश है.
ये भी पढ़ें:जीएसटी बिल घोटाला : मास्टरमाइंड समेत 36 लोग गिरफ्तार
नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने कहा कि एसपी सिटी के आदेश पर 8 महिलाएं को रेलवे स्टेशन के गेट के बाहर से गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि ये सभी महिलाएं रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी होकर आने जाने वाले लोगों को अश्लील इशारे कर रही थी. पुलिस ने द्वारा सभी महिलाओं को थाने लाया गया और उनसे पूछताछ की गई. पुलिस ने सभी महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्जकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
यह महिलाएं यूपी के मुजफ्फरनगर, बरेली, शाहजहांपुर, देहरादून के रायवाला और हरिद्वार के बहादराबाद, श्यामपुर की रहने वाली हैं. इससे पहले भी इनमें शामिल कई महिलाओं को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि महिलाओं को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है.