हरिद्वार: कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में हर सप्ताह लगने वाले पीठ बाजार में रात के समय सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने पर पुलिस ने 8 दुकानदारों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सभी लोगों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया है. दरअसल, शिवालिक नगर क्षेत्र में लगने वाली साप्ताहिक पीठ में जमात बनाकर नमाज पढ़ने के दौरान किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर पुलिस से शिकायत की थी. कांवड़ के दौरान लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने उन्हें तत्काल मौके पर जाकर गिरफ्तार कर शांतिभंग की धाराओं में अभी आठ लोगों का चालान कर दिया.
रानीपुर कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा ने बताया कि, बुधवार देर रात पुलिस को शिकायत मिली कि कुछ लोग सामूहिक रूप से इकट्ठा होकर नमाज पढ़ रहे हैं. स्थानीय निवासियों ने इस पर एतराज जताया. जिसके बाद पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में- मोहम्मद निजाम (पुत्र रिजवान), नसीम पुत्र (शकूर), सज्जाद अहमद (पुत्र ताहिर), मुरसलीन (पुत्र अली हसन), अशरफ (पुत्र अली हसन), अशरफ असगर, मुस्तफा (पुत्र अली हसन उम्र 35 वर्ष) शामिल हैं.
ये सभी लोग मोहल्ला पांवधोई कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार के रहने वाले हैं. इनके साथ ही इकराम पुत्र यासीन निवासी ग्राम बढ़ेडी राजपूताना थाना बहादराबाद हरिद्वार को भी गुरुवार को जमानत पर छोड़ा गया है. पकड़े गए सभी लोगों को हिदायत दी गई है कि दोबारा इस तरह की हरकत करते पाए गए तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पढे़ं-उत्तराखंड पुलिस की शानदार पहल, इन्हें मिलेगा थाने और कोतवाली में कांवड़-गंगाजल