हरिद्वार: जिला मुख्यालय रोशनाबाद में स्थित भिक्षुक गृह को अस्थाई जेल बनाया गया है. आज सुबह अस्थाई जेल से आठ कैदी फरार हो गए. कई घंटे तक तो आसपास ही कैदियों की तलाश होती रही. कुछ देर पहले पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई है. कैदियों की तलाश में पुलिस चप्पे-चप्पे पर चेकिंग कर रही है. जिलेभर की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है.
हरिद्वार की अस्थाई जेल से कैदी फरार, सीमाओं पर बढ़ी चौकसी - 8 prisoners escaped
हरिद्वार में अस्थाई जेल से 8 कैदियों के फरार होने से हड़कंप मचा है. कोविड-19 गाइडलाइन के मद्देनजर कोर्ट से जेल भेजे जाने वाले कैदियों को करीब एक सप्ताह के लिए अस्थाई जेल में रखा गया था.
हरिद्वार की अस्थाई जेल से 8 कैदी फरार
पढ़ें- सितारगंज: सेंट्रल जेल में कोरोना 'विस्फोट', बंदी रक्षक सहित 74 कैदी पॉजिटिव
कैदियों के फरार होने से हड़कंप मचा हुआ है. खास तौर पर जनपद की सीमाओं पर चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. इन कैदियों को कोर्ट से जेल भेजा जाना था. इसलिए करीब हफ्ते भर पहले इन्हें अस्थाई जेल में रखा गया था. ऐसा कोविड-19 की गाइडलाइन के मद्देनजर किया गया था.
Last Updated : Sep 22, 2020, 7:39 PM IST