उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में हरियाणा के आठ जुआरी गिरफ्तार, 22 हजार कैश जब्त - 8 gamblers of Haryana arrested in Haridwar

पुलिस ने हरिद्वार में जुआ खेलते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी हरियाणा के रहने वाले हैं. वहीं, दूसरी और बाइक चोरी के मामले में भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

8-gamblers-of-haryana-arrested-in-haridwar
हरिद्वार में हरियाणा के 8 जुआरी गिरफ्तार

By

Published : Aug 8, 2022, 8:37 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में बाहर से आने वाले श्रद्धालु तीर्थ का पुण्य कमाने आते हैं, लेकिन ऐसे भी बहुत से लोग हैं जो यहां आकर धर्म नदी की मर्यादा को कलंकित करते हैं. कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने ऐसे ही 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. जो एक धर्मशाला की छत पर बैठ जुआ खेल रहे थे. साथ ही गंगा स्नान करने आए एक श्रद्धालु की बाइक पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया. पुलिस ने दोनों ही मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार खड़खड़ी चौकी प्रभारी विजेन्द्र सिंह कुमाई आरक्षी जितेंद्र कुमार, जितेंद्र शाह व सुमन डोभाल के साथ गश्त कर रहे थे. इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि खड़खड़ी में निर्मल सदन की छत पर कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं.

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. यहां से रोहित मिगलानी निवासी सेक्टर12 थाना किला पानीपत, राजकुमार, सोहनपाल, राकेश उर्फ बंटी व मोनू शर्मा निवासी राजकोलानी पानीपत, गुलशन सनूजा न्यू सब्जी मंडी सनोली रोड चांदनीबाग पानीपत, रविन्द्र उर्फ रिंकु निवासी रानीमहल पानीपत व संदीप सैनी निवासी छोटूराम चौक विद्यानंद कालोनी चांदनी बाग पानीपत को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के पास से पुलिस ने 22 हजार 500 रुपये की नगदी भी बरामद की. कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया की पकड़े गए सभी आरोपियों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया है.

पढ़ें-रुड़की में राकेश टिकैत की हुई फजीहत, किसानों ने जमकर सुनाई खरी खोटी

वहीं, दूसरी ओर अ‌भिषेक राजपूत निवासी ज्वालापुर ने शिकायत देकर बताया की वह 28 जुलाई ‌को हरकी पैड़ी पर स्नान करने के लिए आया था. इस दौरान उसने अपनी बाइक रात में साढ़े 11 बजे जान्हवी मार्केट के पास खड़ी की थी. गंगा स्नान करने के बाद जब अभिषेक वापस आया तो बाइक निर्धारित स्थान पर नहीं मिली. जिसके बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस से की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details