उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दरगाह साबिर पाक का 753वां उर्स का होगा आयोजन, प्रशासन तैयारी में जुटा - covid guideline

रुड़की में प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक का 753 वां उर्स शुरू होने वाला है. इस बार पिरान कलियर के उर्स को बाकायदा शुरू तो कराया जा रहा है, लेकिन पिछले वर्ष की तरह इस बार भी कोविड-19 के नियम का पूरी तरह से पालन करने का निर्देश प्रशासन की तरफ से दिया गया है.

753rd-urs-of-dargah-sabir-pak
753वां उर्स का होगा आयोजन

By

Published : Oct 6, 2021, 3:56 PM IST

रुड़की: पिरान कलियर स्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक का 753वां उर्स शुरू होने जा रहा है. प्रशासन ने उर्स की तैयारी शुरू कर दी गई है. चांद की पहली तारीख से ही मेंहदी डोरी की रस्म के साथ उर्स का आगाज कर दिया जाता है. उर्स में देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी लोग भारी तादाद में पहुंचते है.

फिलहाल पिछले डेढ़ वर्ष से कोविड के चलते भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रम को रद्द किया जाता रहा है, अगर कोई कार्यक्रम किया भी गया तो उसमें कोविड-19 के नियमों का पालन किया गया है. वहीं, इस बार पिरान कलियर के उर्स को बाकायदा शुरू तो कराया जा रहा है, लेकिन पिछले वर्ष की तरह इस बार भी कोविड-19 के नियम का पूरी तरह से पालन करने का निर्देश प्रशासन की तरफ से दिए गए है.

दरगाह साबिर पाक का 753वां उर्स का होगा आयोजन

ये भी पढ़ें:पितृ अमावस्या: हरकी पैड़ी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, स्नान और तर्पण जारी

रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह ने बताया कि उर्स अपने समय से शुरू करा दिया जाएगा. उर्स में शामिल होने वाले लोगों को आरटीपीसीआर की रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा. जो भी कोविड वैक्सीन की दोनो डोज ले चुका हो, वही उर्स में आ सकता है. साथ ही कोविड-19 गाइडलाइन का करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details