रुड़की: मेहंदी डोरी की रस्म के साथ साबिर पाक के 753वें सालाना उर्स का आगाज हो गया. देर रात चांद दिखाई देने पर मेहंदी डोरी की रस्म को अदा किया गया. इस दौरान अकीदतमंदों का जनसैलाब मेहंदी डोरी की रस्म में भाग लेने पहुंचा. इस दौरान वहां सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
बता दें कि, सूफीइज्म का बड़ा मरकज दरगाह हजरत अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक का 753वां सालाना उर्स रविउल-अव्वल का चांद दिखाई देने पर मेहंदी डोरी की रस्म के साथ विधिवत रूप से शुरू हो चुका है. चांद दिखाई देने के बाद मेहंदी डोरी सज्जादानशीन के कदीमी घर पिरान कलियर से शुरू होकर देर रात दरबार शरीफ पहुंची. जिसके बाद आस्ताने साबिर पाक में मेहंदी डोरी को संदल पेश किया गया. रस्म अदायगी के बाद मेहंदी डोरी का प्रसाद जायरीनों को वितरित किया गया. इसके बाद दरबार शरीफ में मुल्क में अमनो-अमान की दुआओं के साथ रस्म पूरी हुई.