उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मेहंदी डोरी रस्म के साथ पिरान कलियर में सालाना उर्स का शुभारंभ, अकीकतमंदों का उमड़ा हुजूम

सूफिज्म के बड़ा मरकज दरगाह साबिर पाक के 751 वें सालाना उर्स में बड़ी संख्या में जायरीन पहुंचे. कुल शरीफ में शाह अली मंजर ऐजाज साबरी ने अकीदतमंदों के लिए हाथ उठाकर देश के अमनो अमान व साबिर पाक का उर्स सकुशल सम्पन्न होने की दुआ की.

सालाना उर्स

By

Published : Oct 30, 2019, 2:38 PM IST

Updated : Oct 30, 2019, 3:41 PM IST

रुड़की: सूफी संतों की नगरी पिरान कलियर में विश्व प्रसिद्ध दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक के 751वें सालाना उर्स का आगाज प्रथम रस्म मेहंदी डोरी के साथ हो गया. देर रात दरगाह सज्जादा नशीन ने हजारों अकीदतमंदों के साथ मेहंदी डोरी की रस्म अदा की गई. मेहंदी डोरी की रस्म में हजारों अकीदतमंदों ने शिरकत की और देश के अमन चौंन के लिए दुआएं मांगी. मेहंदी डोरी की रस्म के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा.

सालाना उर्स का शुभारंभ

वहीं, भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी. बता दें कि सूफिज्म के बड़ा मरकज दरगाह साबिर पाक के 751वें सालाना उर्स का आगाज हो गया है. मेहंदी डोरी की रस्म में शिरकत करने मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, बरेली, संभल, हरियाणा, पंजाब से अकीदतमन्द भारी संख्या में पिरान कलियर पहुंचे.

पुलिस प्रशासन की ओर से भीड़ को काबू करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया. दरगाह सज्जादा नशीन शाह मंसूर एजाज साबरी व नायब सज्जादा नशीन शाह अली मंजर ऐजाज साबरी ने हजारों अकीदतमंदों के साथ मेहंदी डोरी की रस्म अदा की. सज्जादा नशीन दरगाह साबिर पाक से जुलूस के साथ अपने पुराने घर जिसे (कदीमी घर) कहा जाता है, पिरान कलियर पहुंचे, वहां से मेहंदी संदल व चादर लेकर मेहंदी डोरी का जुलूस दरगाह साबिर पाक के लिए रवाना हुआ.

यह भी पढ़ेंः SSP ने पिरान कलियर शरीफ की सुरक्षा का लिया गया जायजा, दरगाह पर चढ़ाई चादर

वहीं मस्त मलंगों के बीच कव्वालों ने सूफियाना कलाम पेश किये सज्जादा नशीन शाह मंसूर ऐजाज साबरी ने साबिर पाक के दरबार में मेहंदी संदल पेशकर मेंहदी डोरी की रस्म में शिरकत करने आये हजारों अकीदतमन्दों को प्रसाद वितरित किया.

उसके बाद दरगाह प्रांगण में कुल शरीफ पढ़ा गया. कुल शरीफ में शाह अली मंजर ऐजाज साबरी ने अकीदतमन्दों के लिए हाथ उठा कर देश के अमनो अमान व साबिर पाक का उर्स सकुशल सम्पन्न होने की दुआ की. साबिर पाक के उर्स में देश विदेश से जायरीन आते हैं जिसको लेकर कड़ी सुरक्षा के इंतेजाम भी किए जाते हैं.

Last Updated : Oct 30, 2019, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details