हरिद्वार:पूरे प्रदेश में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है. धर्मनगरी हरिद्वार में आज जिला कोर्ट के 75 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद सीएमओ हरिद्वार ने कोर्ट को दो 2 दिन बंद करने की सलाह दी गयी है. फिलहाल कोर्ट को कंटेनमेंट जोन नहीं बनाया जाएगा.
सीएमओ हरिद्वार डॉ. खगेंद्र ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों की जांच कराई जा रही है. इससे पहले नगर निगम में लोगों की कोरोना जांच कराई. उसके बाद कल (शनिवार) हरिद्वार की रोशनाबाद स्थित कोर्ट परिसर में जांच कराई गई, जिसमें 153 सैंपल लिए गए थे, जिसमें से 75 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं.