हरिद्वार: धर्म नगरी हरिद्वार में आयोजित होने वाले कुंभ के लिए राज्य सरकार ने भले ही अधिसूचना न जारी की हो, लेकिन साधु-संतों ने अपनी परम्पराओं के अनुसार धार्मिक आयोजन कर कुंभ का आरम्भ कर दिया है. हरिद्वार में गुरुवार को वैष्णव समप्रदाय के ईष्ट आद्य जगद्गुरु श्री रामानंदाचार्य जी महाराज की 721वीं जयंती मनायी गयी. इसी के साथ ही वैष्णव सम्प्रदाय ने अपने कुम्भ का आगाज कर दिया.
गुरुवार को हरिद्वार के रामानन्द आचार्य पीठ गोकुलधाम, आंवलेवाला और भूपतवाला में जगतगुरु रामानन्दचार्य जी महाराज की 721वीं जंयती मनायी गयी. इस मौके पर गोकुलधाम भूपतवाला से श्रवणनाथ नगर तक एक शोभा यात्रा निकाली गयी. जिसका शुभारम्भ महामण्डलेश्वर प्रेमदास, श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी, विष्णुदाव और मेलाधिकारी दीपक रावत और आईजी कुम्भ संजय गुंज्याल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.