उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एक मंच पर नजर आये हरिद्वार जिले के 7 MLA, ये रहा कारण

हरिद्वार जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर विपक्ष के सभी सात विधायक एक मंच(Haridwar district MLAs meeting) पर नजर आए. सभी ने कहा वे जनता के हितों की लड़ाई मिलकर लड़ेंगे. वे किसी कीमत पर सरकार को मनमानी नहीं करने देंगे.

7 MLAs of Haridwar district seen on a stage in Delhi
दिल्ली में एक मंच पर नजर आये हरिद्वार जिले के 7 MLA

By

Published : Apr 22, 2022, 10:04 AM IST

Updated : Apr 22, 2022, 10:16 AM IST

रुड़की: हरिद्वार जिले के विपक्ष के विधायकों ने गुरुवार को दिल्ली रोड स्थित एक होटल में बैठक (MLAs of Haridwar district in Delhi ) की. जिसमें कांग्रेस, बसपा और निर्दलीय विधायक सहित कुल 7 विधायक(Haridwar district MLAs meeting) मौजूद रहे. इस बैठक में बिजली कटौती, कानून व्यवस्था के साथ अधिकारियों के रवैये से सभी विधायक नाराज दिखे. उन्होंने कहा मामले की शिकायत डीजीपी, मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री से की जाएगी. अगर सरकार उनकी नहीं सुनती है तो आंदोलन किया जाएगा. सभी विधायकों ने कहा आज जिले के सभी व्यवस्थाएं बदहाल हैं. जिसके कारण हरिद्वार की जनता परेशान है.

बता दें हरिद्वार जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर विपक्ष के सभी सात विधायक एक मंच पर नजर आए. उन्होंने कहा जनता के हितों की लड़ाई वह सभी मिलकर लड़ेंगे. किसी कीमत पर सरकार को मनमानी नहीं करने देंगे. उन्होंने कहा जिले में साम्प्रदायिक तनाव का जो माहौल बनाया जा रहा है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

दिल्ली में एक मंच पर नजर आये हरिद्वार जिले के 7 MLA

पढे़ं-बुलडोजर वाले एक्शन पर बोले CM धामी, जहां लोगों ने किया अतिक्रमण, उन्हीं जगहों पर हुई कार्रवाई

दरअसल, दिल्ली रोड स्थित एक होटल में हरिद्वार जिले के विपक्षी विधायकों की गुरुवार को बैठक की. जिसमें कांग्रेस के 5 विधायक, बसपा का 1, और निर्दलीय विधायक उमेश कुमार शामिल रहे. विधायकों ने कहा कि जिले में पुलिस सुन नहीं रही है. विधायकों की अनदेखी को, बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अब सामाजिक रूप से हरिद्वार जिले में विधायकों की लड़ाई लड़ेंगे.

पढे़ं-पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने गनर लेने से किया मना, कहा- पहाड़ों में जरूरत नहीं

उन्होंने कहा कानून व्यवस्था को मजाक बनाकर रख दिया गया है. हरिद्वार में लगातार बिजली कटौती हो रही है. जिसके कारण आमजन तो परेशान है. विधायकों ने आरोप लगाया कि विपक्षी विधायकों का पुलिस उत्पीड़न कर रही है. इस बैठक में खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार, भगवानपुर विधायक ममता राकेश, हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनूपमा रावत, झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती, ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर, कलियर विधायक फुरकान अहमद, लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद शामिल थे.

Last Updated : Apr 22, 2022, 10:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details