रुड़की: हरिद्वार जिले के विपक्ष के विधायकों ने गुरुवार को दिल्ली रोड स्थित एक होटल में बैठक (MLAs of Haridwar district in Delhi ) की. जिसमें कांग्रेस, बसपा और निर्दलीय विधायक सहित कुल 7 विधायक(Haridwar district MLAs meeting) मौजूद रहे. इस बैठक में बिजली कटौती, कानून व्यवस्था के साथ अधिकारियों के रवैये से सभी विधायक नाराज दिखे. उन्होंने कहा मामले की शिकायत डीजीपी, मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री से की जाएगी. अगर सरकार उनकी नहीं सुनती है तो आंदोलन किया जाएगा. सभी विधायकों ने कहा आज जिले के सभी व्यवस्थाएं बदहाल हैं. जिसके कारण हरिद्वार की जनता परेशान है.
बता दें हरिद्वार जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर विपक्ष के सभी सात विधायक एक मंच पर नजर आए. उन्होंने कहा जनता के हितों की लड़ाई वह सभी मिलकर लड़ेंगे. किसी कीमत पर सरकार को मनमानी नहीं करने देंगे. उन्होंने कहा जिले में साम्प्रदायिक तनाव का जो माहौल बनाया जा रहा है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
पढे़ं-बुलडोजर वाले एक्शन पर बोले CM धामी, जहां लोगों ने किया अतिक्रमण, उन्हीं जगहों पर हुई कार्रवाई