उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध की मौत - लक्सर रेलवे प्लेटफार्म

लक्सर रेलवे स्टेशन पर हरिद्वार जा रहे बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

old man died at laksar railway station
old man died at laksar railway station

By

Published : Mar 22, 2021, 1:43 PM IST

लक्सरः रेलवे स्टेशन पर 65 वर्षीय वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. साथ ही परिजनों को सूचना दे दी गई है.

बता दें कि लक्सर रेलवे स्टेशन पर एक बुजुर्ग दंपत्ति हरिद्वार जाने के लिए प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंचे. 65 वर्षीय व्यक्ति की अचानक तबीयत खराब हो गई. जिसकी जानकारी जीआरपी को दी गई. वहीं, जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने बुजुर्ग के साथ आई उनकी पत्नी से जानकारी ली और परिजनों को सूचना दी.

ये भी पढ़ेंःकैदी प्रवेश मौत प्रकरणः पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ शरीर पर चोट का खुलासा

वहीं, इस बाबत ओमवीर सिंह एसआई जीआरपी थाना लक्सर ने बताया कि बुजुर्ग दंपत्ति जो कि घसीटा उम्र 65 वर्ष जनपद बिजनौर निवासी हरिद्वार जाने के लिए लक्सर रेलवे प्लेटफॉर्म पर आए थे, तभी अचानक बुजुर्ग की तबीयत खराब हो गई और 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए हैं. साथ ही शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details