हरिद्वार:उत्तराखंड की सबके बड़ी जेल में कोरोना ने दस्तक दे दी है. हरिद्वार स्थित जिला कारागार में 61 कैदियों में कोरोना की पुष्टि हुई है. साथ ही अभी कई कैदियों की कोविड रिपोर्ट आना बाकी है. फिलहाल, प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए कैदियों को आइसोलेट कर दिया है. इन सभी कैदियों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. वहीं, हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर ने जेल में कोरोना संक्रमण कैसे पहुंचा इसकी जांच करने की बात कही है.
हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर का कहना है कि उन्होंने जेल में कोरोना को रोकने के लिए अस्थाई जेल बनाई है. कैदियों को इसी जेल में क्वॉरेंटाइन कर दूसरे जेल में भेजा जाता है. इसके बावजूद भी जेल में कोरोना पॉजिटिव कैदी पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि पॉजिटिव पाए गए सभी कैदियों को आइसोलेट कर दिया गया है. इन कैदियों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है.