उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एसएस एरकॉन कंपनी में चोरी का खुलासा, तीन लाख रुपए के साथ 6 लोग गिरफ्तार - हरिद्वार न्यूज

बीती 5 फरवरी को चारों ने सिडकुल थाना क्षेत्र में स्थित एसएस एरकॉन कंपनी में चोरी की वारदात को अजाम दिया था. इस दौरान चोरों ने कंपनी के लॉकर में रखे 3 लाख 92 रुपए के साथ 55 इंच की एक एलईडी और कुछ जरूरी सामान पर भी हाथ साफ किया था.

haridwar

By

Published : Feb 8, 2019, 12:02 AM IST

हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र स्थित एसएस एरकॉन कंपनी में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चोरी के 3 लाख 18 हज़ार रुपए और 55 इंच की एलईडी भी बरामद हुई है. पुलिस अभी आरोपियों का इतिहास खंगाल रही है.

पढ़ें-सामूहिक अवकाश पर गए कर्मचारियों के वेतन में हो सकती है कटौती, सरकार कर रही मंथन

बता दें कि बीती 5 फरवरी को चारों ने सिडकुल थाना क्षेत्र में स्थित एसएस एरकॉन कंपनी में चोरी की वारदात को अजाम दिया था. इस दौरान चोरों ने कंपनी के लॉकर में रखे 3 लाख 92 रुपए के साथ 55 इंच की एक एलईडी और कुछ जरूरी सामान पर भी हाथ साफ किया था.

वीडियो

इस मामले में पुलिस काफी दिनों से आरोपियों को तलाश कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को सिडकुल क्षेत्र में स्थित एक घर से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चुराया हुए रुपए और अन्य सामान भी बरामद कर लिया है. अब पुलिस इन अभियुक्तों का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details