उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार डकैती मामले में 6 अन्य बदमाश गिरफ्तार, लूटी गई ज्वेलरी और नकदी बरामद - Haridwar robbers arrested

बीती 8 जून को के शिवालिक नगर स्थित अमन ज्वेलर्स के यहां दिनदहाड़े डकैती मामले में कोतवाली रानीपुर पुलिस और एसओजी की टीम ने 6 आरोपियों को लक्सर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक इस मामले में अब 7 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि मुख्य आरोपी समेत 2 आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं.

Haridwar
हरिद्वार

By

Published : Jun 13, 2022, 3:29 PM IST

हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार के शिवालिक नगर स्थित अमन ज्वेलर्स के यहां दिनदहाड़े डकैती मामले में कोतवाली रानीपुर पुलिस और एसओजी की टीम ने फरार चल रहे 9 आरोपियों में से 6 डकैतों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से लूटे गए जेवर और नकदी बरामद की है. इसके साथ ही गिरोह के पास से चुराई गई आधा दर्जन से ज्यादा बाइक भी बरामद की हैं. सबसे सबसे बड़ी बात यह इस मामले का मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. एसएसपी हरिद्वार ने पुलिस टीम को ₹25 हजार का नकद इनाम देने की घोषणा की है.

हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि 8 तारीख को शिवालिक नगर के अमन ज्वेलर्स के यहां दिन दहाड़े डकैतों ने धावा बोला था, जिसमें प्रदीप कुमार ने साहस का परिचय देते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया था. अब पुलिस ने गिरोह के 6 सदस्यों को लक्सर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से विभिन्न थाना क्षेत्रों से चुराई गई 8 मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है.

हरिद्वार ज्वेलर्स डकैती केस में 6 और आरोपी गिरफ्तार.

एसएसपी ने बताया कि इस मामले में दो लोग अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं, जिसमें इस घटना का मुख्य साजिशकर्ता शामिल है. इन दोनों फरार डकैतों को अब पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. इन डकैतों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को ₹25 हजार की इनाम की घोषणा की गई है. साथ ही डकैत को पकड़ने वाले ज्वेलर्स की मांग पर असलहा का लाइसेंस जारी किया जा सकता है.

क्या था घटनाक्रम:8 जून 2022 की दोपहर करीब डेढ़ बजे पोस्ट कॉलोनी शिवालिक नगर में स्थित अमन ज्वेलर्स की दुकान पर बाइक सवार 6 डकैत पहुंचे. इनमें से 3 डकैत तमंचे लहराते हुए दुकान में दाखिल हुए, जबकि तीन डकैत बाइकों पर बाहर ही खड़े रहे. दुकान में घुसते ही डकैतों ने ज्वेलर्स प्रदीप कुमार वर्मा पर तमंचा तान दिए और उनसे नकदी एवं गहने लूटने लगे. प्रदीप ने जब इसका विरोध किया तो डकैतों ने उनके ऊपर तमंचे की बट से कई वार किए.
पढ़ें- रुद्रपुर: पड़ोसी ने मासूम के अपहरण की रची साजिश, पुलिस ने 24 घंटे में खोज निकालना, चार गिरफ्तार

इस दौरान प्रदीप ने डकैतों से हाथापाई शुरू कर दी. लेकिन तब तक दो डकैत काउंटर में रखे सोने चांदी के आभूषण लूट चुके थे. हाथापाई बढ़ती देख बदमाशों ने वहां से भागने की कोशिश की लेकिन प्रदीप ने हिम्मत नहीं हारी. लहूलुहान अवस्था में ही बदमाशों के पीछे भागे. इस दौरान उन्होंने एक डकैत को दबोच लिया. जिसके बाद दुकान में मौजूद अन्य लोग और बाहर के दुकानदारों ने उस जगह की जमकर धुनाई की. उसके हाथ पैर बांध पुलिस को इसकी सूचना दी.

पुलिस तभी से फरार अन्य डकैतों की तलाश में जुटी हुई थी, जिसमें रविवार देर रात कोतवाली रानीपुर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने 6 आरोपियों को दोबारा एक वारदात की रणनीति बनाते धर दबोचा. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर लूटे गए जेवरात नकदी भी बरामद कर ली है. साथ ही इनके पास से वारदातों में प्रयुक्त होने वाले तमंचे भी मिले हैं, लेकिन इस मामले का मुख्य आरोपी समेत दो आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

बाइक चोरी से जुड़े हैं आरोपी:पकड़े गए तमाम आरोपियों का मुख्य धंधा बाइक चोरी का है, क्योंकि इसमें रिस्क काफी कम होता है. पकड़े गए तमाम आरोपी न केवल हरिद्वार बल्कि यूपी के भी कई शहरों से बाइक चोरी करते हैं. कोतवाली रानीपुर पुलिस ने इन्हीं की निशानदेही पर 8 बाइक बरामद की हैं.

सिपाही की आंख फोड़ने वाला अबतक फरार:शिवालिक नगर क्षेत्र में अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे दो पुलिसकर्मियों पर हुए कातिलाना हमले के मामले में पुलिस ने भले कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हो. लेकिन अभी तक पुलिस सिपाही की आंख फोड़ने के मुख्य आरोपी को पकड़ नहीं सकी है. पुलिस के लाख दावों के बावजूद अब तक वह कुख्यात खुला घूम रहा है ऐसे अपराधियों के पकड़े न जाने के कारण ही अन्य अपराधी भी इस इलाके में आकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं.

आखिर कब बढ़ेगी सुरक्षा:शिवालिक नगर बीते कुछ समय से वारदातों का गढ़ बनकर रह गया है. बदमाश इस कदर बेखौफ हो गए हैं कि वह पुलिसकर्मियों पर भी हमला करने से गुरेज नहीं करते. पहले पुलिसकर्मियों पर हमला और अब ज्वेलर्स के शोरूम में डकैती यह बताने के लिए काफी है कि क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details