हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार में इन दिनों लगातार चोरी की वारदातें हो रही हैं. अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरों ने हड़कंप मचाया हुआ है. चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब वे वाहनों पर हाथ साफ करने व घरों में चोरियों को अंजाम देने से भी आगे बढ़ गए हैं. ताजा मामला बहादराबाद थाना क्षेत्र का है. यहां पुलिस ने ट्रांसफार्मर के सामान पर हाथ साफ करने वाले चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी का सामान व नकदी भी इनसे बरामद की गई है. वारदात में शामिल कुछ अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.
बता दें 23 फरवरी को प्रीतम सिंह अवर अभियन्ता 33/11 केवी उपकेन्द्र बहादराबाद ने थाना बहादराबाद में लिखित तहरीर देकर अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ ग्राम रोहालकी किशनपुर में रखे ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त कर उसकी कोर, कॉपर, कायल, तेल चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया था. इस चोरी की वारदात को अंजाम देने वालों की धरपकड़ के लिए एसएसपी ने एक टीम का गठन किया.
पढ़ें-CM धामी ने हरीश रावत को बताया 'अस्थिर', कहा- कब क्या कह दें भरोसा नहीं
साथ ही जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गये. जिसके बाद गठित टीमों ने जानकारी एकत्रित कर सुरागरसी पतारसी के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसके बाद 27 फरवरी की रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नहर पटरी मार्ग पथरी पुल से थोड़ा पहले तलाशी के दौरान एक काले रंग की सैन्ट्रो कार नम्बर UP78BH-8418 को पकड़ा. जिसमें चार लोग सवार थे. इस कार के सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास मौजूद थे.
पढ़ें-यूक्रेन में रूस के हमले से कभी न भूलने वाली तबाही, देखिए युद्ध के भयावह मंजर