उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: क्वारंटाइन सेंटर से 560 प्रवासियों को भेजा गया घर - Piran Collier Quarantine Center

कुछ दिन पहले बाहरी राज्यों से प्रदेश में लौटे प्रवासियों को स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन द्वारा रुड़की और पिरान कलियर में क्वारंटाइन किया गया था. इनको आज चेकअप के बाद बसों के द्वारा उनके घरों को भेजा गया.

560 प्रवासी गए घर
560 प्रवासी गए घर

By

Published : Jun 3, 2020, 4:04 PM IST

रुड़की: कोरोना महामारी के बीच लॉकडाउन में बाहरी प्रदेशों से अपने राज्य पहुंचे प्रवासियों को क्वारंटाइन किया गया था. बुधवार को प्रदेश के 560 प्रवासियों को मेडिकल चेकअप के बाद उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों से उनके गंतव्यों को भेजा गया. दरअसल, सप्ताह भर पहले सभी प्रवासी यात्री बाहरी राज्यों से उत्तराखंड पहुंचे थे. इन्हें स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन द्वारा रुड़की और पिरान कलियर में क्वारंटाइन किया गया था.

क्वारंटाइन सेंटर से 560 प्रवासियों को भेजा गया घर

बता दें कि, रुड़की और पिरान कलियर के अलग-अलग गेस्ट हाउसों में क्वारंटाइन किए गए 560 प्रवासियों को आज मेडिकल चेकअप के बाद घर भेजा गया. इन प्रवासियों को उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों से उनके गंतव्यों को भेजा गया है. ये तमाम प्रवासी बाहरी राज्यों में काम करते थे, जो लॉकडाउन के कारण फंसे हुए थे. इन्हें रजिस्ट्रेशन के आधार पर प्रदेश सरकार ने बाहरी राज्यों से उत्तराखंड बुलाया था. इसके बाद इन सभी प्रवासियों को सुरक्षा के लिहाज से रुड़की और पिरान कलियर में क्वारंटाइन कर मेडिकल चेकप किया गया था.

पढ़ें-कोटद्वार: एसडीएम ने किया गोखले मार्ग का निरीक्षण, मकान स्वामी को जारी किया नोटिस

वहीं आज इन सभी 560 प्रवासियों को बसों के माध्यम से उनके गंतव्यों को भेजा गया. इनमें उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली के प्रवासी शामिल हैं. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details