लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर में स्थित जगदंबा मंदिर में चौदस पर भव्य का आयोजन किया गया है. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां जगदंबा के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. यहां बीते 53 सालों से हर साल चौदस मेले का आयोजन होता आ रहा है. नवरात्रों के दिनों में प्रथम नवरात्र से लेकर चौदस तिथि तक मंदिर में अखंड ज्योति जलती है. इस मंदिर से जुड़ी एक प्रसिद्ध मान्यता ये है कि मां जगदंबा ने खुद इस मंदिर को बनाने की आज्ञा दी थी.
चौदस पर मां जगदंबा मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, माता रानी ने खुद दिया था मंदिर बनाने का आदेश
लक्सर के मां जगदंबा मंदिर में चौदस पर आज 53वें भव्य मेले का आयोजन हुआ है. इस मंदिर की मान्यता ये है कि मां जगदंबा ने खुद इस मंदिर को बनाने की आज्ञा दी थी और इसका निर्माण लाला श्याम लाल ने करवाया था. मंदिर में चौदस के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं.
इस मंदिर से जुड़ी एक और मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु यहां सच्चे मन से आता उसकी हर मुराद पूरी होती है. क्षेत्र के आसपास जहां भी माता के जगराते होते हैं, वो यहीं से जोत ले जाकर माता की ज्योत प्रज्ज्वलित करते हैं. इस मंदिर का निर्माण लाला श्यामलाल गुप्ता ने करवाया था. कहा जाता है कि लाला श्याम लाल को मां जगदंबा ने सपने में दर्शन देकर इस जगह पर मंदिर स्थापित करने को कहा था. जिसके बाद इस मंदिर का निर्माण करवाया गया. तब से लेकर आज तक अनवरत मंदिर में हर साल चंडी चौदस के दिन मेले का आयोजन होता है.
मां जगदंबा के इस मंदिर के प्रति लोगों की गहरी आस्था है. वैसे तो साल भर इस मंदिर में आसपास के लोग पूजा अर्चना करते आते हैं, लेकिन नवरात्रि और चंडी चौदस के दिन मंदिर की छठा अलग ही देखने को मिलती है. चंडी चौदस के मेले पर बड़ी संख्या में आसपास के गांवों के लोग मंदिर में पूजा अर्चना करने आते हैं. सुबह से ही मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ जमा है.