उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आत्महत्या का मामला: 53 साल के व्यक्ति ने गटका जहरीला पदार्थ, हॉस्पिटल में तोड़ा दम - जहरीला पदार्थ खाया

हरिद्वार जिले के रुड़की में आत्महत्या का मामला सामने आया है. यहां जहरीला पदार्थ खाकर 53 साल के व्यक्ति ने खुदकुशी कर दी. आत्हमत्या के कारणों का अभीतक पता नहीं चल पाया है.

Roorkee
Roorkee

By

Published : Jul 15, 2022, 10:22 PM IST

रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला गांव में 53 साल के व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई थी. परिजनों आनन-फानन में उस व्यक्ति को हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों उसे भर्ती कर लिया. डॉक्टरों की काफी प्रयास के बाद भी व्यक्ति बच नहीं पाया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी हॉस्पिटल पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम भंवर सिंह है, जिसकी उम्र 53 साल थी. भंवर सिंह ने गुरुवार रात को जहरीला पदार्थ खाया था. इसके बाद तबीयत बिगड़ने पर उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई.
पढ़ें-पुलिसकर्मी ने गुटका नहीं देने पर होटल संचालक का फोड़ा सिर, मदद की गुहार लगा रहा पीड़ित

पुलिस ने बताया कि भंवर सिंह ने किसी वजह से आत्महत्या की, इसकी अभीतक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details