देहरादून: प्रदेश में साल 2021 में होने वाले महाकुंभ की तैयारियां जोरों-शोरो से चल रही हैं. हर विभाग इसे लेकर तैयारियों में जुटा हुआ है. बात अगर परिवहन विभाग की करें तो महाकुंभ 2021 के लिए विभाग ने एक प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है. शासन को भेजे गए इस प्रस्ताव के तहत महाकुंभ में होने वाले मुख्य स्नानों से एक दिन पहले 500 बसें रिजर्व में रखी जाएंगी.
उप परिवहन आयुक्त सनत कुमार सिंह ने बताया कि इस बार कुंभ को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं. उन्होंने कहा महाकुंभ 2021 के लिए 2010 महाकुंभ की प्लानिंग से अनुभव से लिया गया है. साथ ही साल 2010 में हुई व्यवस्थाओं के अनुरूप ही साल 2021 में होने वाले महाकुंभ में वह व्यवस्थाएं की जाएंगी.
पढ़ें-हंसी 'दीदी' से मिलने पहुंची मंत्री रेखा आर्य, महिला कल्याण विभाग में नौकरी का प्रस्ताव
इससे अतिरिक्त साल 2010 के महाकुंभ में यह भी देखा गया था कि स्नान के लिए तीन-चार दिन पहले से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो जाता है. स्नान करने के बाद से ही अधिकांश श्रद्धालु अपने घर वापस लौटने लगते हैं. ऐसे में अचानक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होने के चलते उन्हें वापस जाने के लिए साधन नहीं मिल पाते हैं.