उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार महाकुंभ 2021 के स्नानों से पहले रिजर्व रखी जायेगी 500 बसें, शासन को भेजा प्रस्ताव - Transport Department preparations for Haridwar Mahakumbh 2021

हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ 2021 के मुख्य स्नानों से एक दिन पहले परिवहन विभाग 500 बसें रिजर्व रखेगा. जिसका प्रस्ताव शासन को भेजा गया है.

500-buses-to-be-reserved-before-bath-of-haridwar-mahakumbh-2021
हरिद्वार महाकुंभ 2021 के स्नानों से पहले रिजर्व रखी जायेगी 500 बसें

By

Published : Oct 21, 2020, 6:56 PM IST

देहरादून: प्रदेश में साल 2021 में होने वाले महाकुंभ की तैयारियां जोरों-शोरो से चल रही हैं. हर विभाग इसे लेकर तैयारियों में जुटा हुआ है. बात अगर परिवहन विभाग की करें तो महाकुंभ 2021 के लिए विभाग ने एक प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है. शासन को भेजे गए इस प्रस्ताव के तहत महाकुंभ में होने वाले मुख्य स्नानों से एक दिन पहले 500 बसें रिजर्व में रखी जाएंगी.


उप परिवहन आयुक्त सनत कुमार सिंह ने बताया कि इस बार कुंभ को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं. उन्होंने कहा महाकुंभ 2021 के लिए 2010 महाकुंभ की प्लानिंग से अनुभव से लिया गया है. साथ ही साल 2010 में हुई व्यवस्थाओं के अनुरूप ही साल 2021 में होने वाले महाकुंभ में वह व्यवस्थाएं की जाएंगी.

हरिद्वार महाकुंभ 2021 के स्नानों से पहले रिजर्व रखी जायेगी 500 बसें

पढ़ें-हंसी 'दीदी' से मिलने पहुंची मंत्री रेखा आर्य, महिला कल्याण विभाग में नौकरी का प्रस्ताव

इससे अतिरिक्त साल 2010 के महाकुंभ में यह भी देखा गया था कि स्नान के लिए तीन-चार दिन पहले से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो जाता है. स्नान करने के बाद से ही अधिकांश श्रद्धालु अपने घर वापस लौटने लगते हैं. ऐसे में अचानक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होने के चलते उन्हें वापस जाने के लिए साधन नहीं मिल पाते हैं.

पढ़ें-परमार्थ गुरुकुल आश्रम हुआ नीलाम, जानिए वन विभाग ने क्यों उठाया ये कदम

जिसे देखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम ने इस बार निर्णय लिया है कि इस महाकुंभ में होने वाले मुख्य स्नान से एक दिन पहले से ही 500 बसों को रिजर्व रखा जाएगा. मुख्य स्नान के दिन इन बसों को छोड़ दिया जाएगा ताकि अपने गंतव्य को वापस जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो.

पढ़ें-PM के भाषण पर बोले सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, अभिभावक के रूप में किया मार्गदर्शन

उप परिवहन आयुक्त ने बताया कि हर मुख्य स्नान पर यह बसें 3 दिन के लिए रिजर्व होगी. इस महाकुंभ में छह मुख्य स्नान होने हैं. ऐसे में इन छह मुख्य स्नान से एक-एक दिन पहले करीब 500 बसों को रिजर्व रखा जाएगा. जिसका प्रस्ताव शासन को भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details