हरिद्वार:केंद्र सरकार ने हरिद्वार जनपद को लगभग 372 करोड़ की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज के लिए 25 एकड़ की जमीन निगम को दी है. कोरोना को लेकर केंद्र सरकार ने मेडिकल कॉलेज की जमीन पर अस्थायी रूप से बनाये जाने वाले 500 बेड के हॉस्पिटल के लिए अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता बताए जाने के बाद नगर निगम में आपात बैठक बुलाई गयी.
हरिद्वार नगर निगम की बैठक बैठक में सर्वसम्मति से हॉस्पिटल के लिए जितनी जमीन की आवश्यकता हो उतनी दिए जाने पर सहमती बन गयी है. लेकिन इसे लेकर भाजपा-कांग्रेस के पार्षद आपस में भीड़ते नजर आए.
पढ़े-कोरोना से 'जंग': मेसर्स श्रवान्थि एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने डीएम को सौंपा 25 लाख का चेक
वहीं, बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने बताया कि काफी समय से हॉस्पिटल की मांग की जा रही थी जो आज पूरी होती नजर आ रही है. राज्य सरकार के केंद्र से आग्रह करने पर कोरोना को देखते हुए मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त् 500 बेड का हॉस्पिटल की स्वीकृती भी दे दी है. वहीं नगर निगम के एमएनए ने बताया कि COVID-19 से लड़ाई के लिए बनने वाले हॉस्पिटल के लिए अतिरिक्त भूमि दिए जाने पर प्रस्ताव पास हो गया है.