उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: दिनदहाड़े मंडी में आढ़ती से 50 हजार की लूट, एक बदमाश को लोगों ने पकड़ा, एक फरार

पकड़े गए आरोपी का नाम वसीम, जो थाना बहादराबाद के हलवा हेड़ी का रहने वाला है. वहीं दूसरे आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

Roorkee

By

Published : May 14, 2019, 4:58 PM IST

Updated : May 14, 2019, 6:53 PM IST

रुड़की:शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को रोकने में रुड़की पुलिस नामाक साबित हो रही है. बदमाश आए दिन लूट और चोरी की वारदातों को अजाम देकर फरार हो जाते हैं और पुलिस देखती रह जाती है. ताजाा मामला गंगनहर कोतवाली के नवीन मंडी का है, जहां बाइक सवार दो युवकों ने व्यापारी से 50 हजार रुपए लूट लिए. हालांकि इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि दूसरा भाग निकला.

पढ़ें- बरसात से पहले सहमे नदी किनारे बसे लोग, अभी तक नहीं हुआ आपदा से निपटने का इंतजाम

घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक बाइक सवार दो युवक नवीन मंडी स्थित आढ़ती प्रदीप की दुकान पर पहुंचे थे. दोनों ने प्रदीप से 12 बोरे चावल खरीदने की बात कही. इस दौरान आढ़ती प्रदीप 50 हजार रुपए के नोटों की गड्डी गिन रहा था. जैसे ही वो चावल के सैंपल लेने जाने लगे, तभी बदमाशों ने नोट झपट लिए और वहां से भागने लगे.

रुड़की में 50 हजार की लूट.

मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को पकड़ने की कोशिश की तो एक आरोपी को लोगों ने पकड़ लिया, जबकि दूसरा भाग निकला. व्यापारी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सीओ सिटी रुड़की चंदन सिंह बिष्ट मयफोर्स मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें- ट्रैफिक रूल तोड़ना पड़ेगा महंगा, कार्रवाई के लिए परिवहन विभाग ने बनाया प्लान

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए सीओ सिटी रुड़की ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम वसीम, जो थाना बहादराबाद के हलवा हेड़ी का रहने वाला है. वहीं दूसरे आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. हालांकि सीओ सीटी इस वरदात को लूट नहीं बल्कि टप्पेबाजी की घटना बता रहे हैं.

Last Updated : May 14, 2019, 6:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details