उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में बदमाश बेखौफ, तमंचे की नोक पर पेट्रोल पंप के सैल्समैन से 50 हजार रुपए की लूट - रुड़की न्यूज

एक तरफ पुलिस लॉकडाउन के नियमों को पालन कराने में व्यस्थ है. वहीं दूसरी तरफ बदमाश इसी की फायदा उठाकर लूट की वारदतों को अंजाम देने में लगे हुए हैं.

रुड़की
रुड़की

By

Published : Apr 12, 2020, 3:44 PM IST

रुड़की:लॉकडाउन की वजह से जहां आम लोग घरों में कैद है. वहीं बदमाश सड़कों पर आतंक मचा रहे हैं. ताजा मामला हरिद्वार जिले के रुड़की से सामने आया है. झबरेड़ा थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर लूट की वारदता को अंजाम दिया है.

लूट की इस वारदात के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही हरिद्वार एसएसपी समेत अन्य आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए.

मौके पर मौजूद पुलिस.

जानकारी के मुताबिक खजूरी गांव में विक्रांत एंड कार्तिक फीलिंग स्टेशन नामक पेट्रोल पंप है, जहां रविवार दोपहर को बाइक सवार तीन बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. पेट्रोल पंप मालिक विक्रांत त्यागी ने बताया कि बदमाशों ने तमंचे के बल पर सैल्समैन से करीब 50 हजार रुपए लूटे लिए.

पढ़ें-सावधान! लॉकडाउन में सक्रिय हुए साइबर ठग, पीएम राहत कोष के नाम कर रहे ठगी

पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ में नाकेबंदी शुरू कर दी है. बमदाशों की पहचान के लिए पेट्रोल पंप और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details