रुड़कीः पांच साल की बच्ची की मजबूरी का तमाशा देखने के लिए सड़क पर भीड़ देखिए. पेट के खातिर मासूम का जान जोखिम में डालना भी देख लीजिए. ये बच्ची अपने बचपन को दरकिनार कर पेट की आग बुझाने के लिए करतब दिखा रही है. रूड़की की सड़कों पर स्कूल जाने की उम्र में दो जून की रोटी की जुगत में लगी ये मासूम इस समाज, सरकार और उसके तंत्र से कई सवाल पूछ रही है.
जी हां...उत्तराखंड के रूड़की में दो वक्त की रोटी के जुगाड़ में पांच साल की मासूम अपनी जान जोखिम में डालकर करतब दिखाने को मजबूर है. जिस उम्र में बच्ची को स्कूल में पढ़ना-लिखना और खेलना चाहिए था. उस उम्र में ये बच्ची सड़कों पर करतब दिखा रही है. जिस उम्र में बच्चे जमीन पर चलने में ही लड़खड़ा जाते हैं. उस उम्र में ये मासूम बेखौफ12 फुट ऊपर बंधे रस्से पर चलकर लोगों को तमाशा दिखा रही है और उसके इस करतब को देखकर मुर्दा भीड़ तालियां पीट रही है.
माफ कीजिए.. मुर्दा इसलिये क्योंकि इन्हीं सड़कों से बड़े-बड़े समाजसेवी और प्रशासन के नुमाइंदे गुजरते हैं. लेकिन कोई भी इस बच्ची को रोककर ये नहीं पूछता कि आखिर क्यों वो मौत के इस खेल के साथ आंख मिचौली खेल रही है. चंद रुपयों की खातिर जीवन को खतरे में डालकर मौत की राह पर चलता ये बचपन बताता है कि जिन्दगी कितनी सस्ती है.