हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार वैसे तो धार्मिक कार्य के लिए जानी जाती है. लेकिन कुछ असामाजिक लोगों द्वारा हरिद्वार का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है. हरिद्वार पुलिस ने ऐसे ही 5 महिलाओं को गिरफ्तार किया (Women arrested for making obscene gestures) है. ये महिलाएं रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड के पास रात होते ही आते जाते लोगों को अश्लील इशारे करके बुलाती थी. इनकी शिकायत मिलने के बाद कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने सोमवार तड़के इलाके से 5 महिलाओं को गिरफ्तार कर उनका संबंधित धाराओं में चालान किया.
हरिद्वारः देह व्यापार के आरोप में 5 महिलाएं गिरफ्तार, रेलवे और बस स्टैंड को बना रखा था अड्डा - देह व्यापार के आरोप में महिलाएं गिरफ्तार
हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के पास देह व्यापार कर रही 5 महिलाओं को गिरफ्तार (5 women arrested for prostitution in Haridwar) किया है. ये महिलाएं रात होते ही आते जाते लोगों को अश्लील इशारे करके बुलाती थी. पुलिस पहले भी इन महिलाओं को गिरफ्तार कर चुकी है.
कोतवाली हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से दोबारा शिकायत मिलने लगी थी कि रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के आसपास कुछ महिलाओं का जमावड़ा लगता है. यह जमावड़ा देर रात से शुरू होकर सुबह तक जारी रहता है. महिलाएं आते जाते लोगों को अश्लील इशारे करके बुलाती हैं. बहुत से लोग इन महिलाओं को लेकर गाड़ियों में बैठ निकल भी जाते हैं. महिलाओं के इस कृत्य से धर्मनगरी की छवि खराब हो रही थी. इसके बाद सोमवार तड़के पुलिस ने रेलवे स्टेशन के बाहर छापेमारी कर 5 महिलाओं को अश्लील इशारे करते दबोचा है.
ये भी पढ़ेंः छावला गैंगरेप और मर्डर के आरोपी सुप्रीम कोर्ट से बरी, उत्तराखंड की अनामिका के साथ हुई थी बर्बरता
कोतवाली हरिद्वार इंचार्ज राकेंद्र कठैत ने बताया कि स्टेशन के बाहर से 5 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. यह सभी महिलाएं बाहर की रहने वाली हैं और यहां पर अस्थाई रूप से रहकर देह व्यापार का धंधा संचालित करती हैं. पूर्व में भी इनके खिलाफ कार्रवाई की गई थी. उस समय भी कई महिलाओं को गिरफ्तार किया गया था. लेकिन कुछ समय यह धंधा बंद होने के बाद एक बार फिर दोबारा शुरू हो गया है. पकड़ी गई सभी महिलाओं का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया है.