उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राइस मिल कारोबारी के घर 10 लाख की लूट, पांच हथियारबंद बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम - भगवानपुर थाना पुलिस

शनिवार की देर रात रुड़की में 5 हथियारबंद नकाबपोश एक राइस मिल मालिक के घर में घुस गए. इस दौरान बदमाशों ने हथियार के बल पर कारोबारी और परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर घर से 10 लाख रुपये की लूट और जेवरात अपने साथ ले गए. सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

looted 10 lakhs from Roorkee Rice Mill trader
राइस मिल कारोबारी के घर से 10 लाख की लूट

By

Published : Oct 16, 2022, 5:59 PM IST

Updated : Oct 16, 2022, 7:11 PM IST

रुड़की: भगवानपुर थाना क्षेत्र में बीती देर रात पांच हथियारबंद नकापोश बदमाशों ने एक राइस मिल कारोबारी के घर पर धावा बोल दिया. बदमाशों ने पहले परिवार के सदस्यों को हथियारों के बल पर डराया धमकाया, फिर घर में रखी नकदी और जेवरात लूट लिए. वहीं, भागते समय बदमाशों ने परिवार के सदस्यों को एक कमरे में बंद कर चले गए. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने 10 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया है. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है. साथ ही आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.

जानकारी अनुसार रायपुर में औद्योगिक क्षेत्र के पास अमर विहार कॉलोनी में राइस मिल कारोबारी मुजाहिद का घर है. शनिवार की रात करीब 1:30 बजे पांच बदमाश कारोबारी के घर घुस आए. कारोबारी ने कहा जैसे ही उन्हें किसी के घर में घुसने की आहट हुई तो वह जाग गए, लेकिन इससे पहले कि वह कुछ कर पाते बदमाशों ने उन्हें तमंचे से आतंकित कर दिया. बदमाशों ने अपने मुंह पर कपड़े लपेटे हुए थे.
ये भी पढ़ें:अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरे लोग, दोषियों को फांसी देने की मांग

इसके बाद बदमाशों ने उनके पूरे घर को खंगाला. इस दौरान बदमाशों ने अलमारी, बेड आदि खुलवाए. जिसमें से बदमाशों ने करीब दस लाख रुपए की नकदी और जेवरात लूट लिए. करीब आधा घंटा तक बदमाश घर पर रहे. वहीं, घटना को अंजाम देकर जाते समय बदमाशों ने कारोबारी, उनकी पत्नी और तीन बच्चों को एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.

बदमाशों के जाने के बाद परिवार ने जैसे-तैसे पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पर भगवानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश में कॉम्बिंग की. साथ ही पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. वहीं, घटना की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है.

Last Updated : Oct 16, 2022, 7:11 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details