रुड़की: भगवानपुर थाना क्षेत्र में बीती देर रात पांच हथियारबंद नकापोश बदमाशों ने एक राइस मिल कारोबारी के घर पर धावा बोल दिया. बदमाशों ने पहले परिवार के सदस्यों को हथियारों के बल पर डराया धमकाया, फिर घर में रखी नकदी और जेवरात लूट लिए. वहीं, भागते समय बदमाशों ने परिवार के सदस्यों को एक कमरे में बंद कर चले गए. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने 10 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया है. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है. साथ ही आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.
जानकारी अनुसार रायपुर में औद्योगिक क्षेत्र के पास अमर विहार कॉलोनी में राइस मिल कारोबारी मुजाहिद का घर है. शनिवार की रात करीब 1:30 बजे पांच बदमाश कारोबारी के घर घुस आए. कारोबारी ने कहा जैसे ही उन्हें किसी के घर में घुसने की आहट हुई तो वह जाग गए, लेकिन इससे पहले कि वह कुछ कर पाते बदमाशों ने उन्हें तमंचे से आतंकित कर दिया. बदमाशों ने अपने मुंह पर कपड़े लपेटे हुए थे.
ये भी पढ़ें:अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरे लोग, दोषियों को फांसी देने की मांग