उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

IIT रुड़की के 60 छात्र कोरोना संक्रमित, 5 हॉस्टल सील

आईआईटी रुड़की के करीब 60 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं, जिसके बाद आईआईटी प्रशासन द्वारा पांच हॉस्टलों को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही एनआईटी श्रीनगर में भी दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

IIT रुड़की के 60 छात्र कोरोना संक्रमित
IIT रुड़की के 60 छात्र कोरोना संक्रमित

By

Published : Apr 7, 2021, 7:22 PM IST

Updated : Apr 7, 2021, 7:45 PM IST

रुड़की: एक बार फिर से देशभर में कोरोना वायरस पैर पसार रहा है. लगातार बढ़ते संक्रमण ने शासन-प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, रुड़की आईआईटी में भी 60 छात्रों को कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है, जिसके चलते आईआईटी के पांच हॉस्टल को सील कर कंटेंमेनट जोन बनाया गया है.

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) रुड़की में छात्रों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद पांच हॉस्टल को सील किया गया है. साथ ही इन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. दरअसल आईआईटी के करीब 60 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव हैं, जिसके बाद आईआईटी प्रशासन द्वारा पांच हॉस्टलों को सील कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में बुधवार को मिले 1109 नए संक्रमित, 24 घंटे में पांच मरीजों की मौत

आईआईटी मीडिया सेल प्रभारी सोनिका श्रीवास्तव ने बताया कि हरिद्वार जिला स्वास्थ्य विभाग ने IIT के कोरल, कस्तूरबा, सरोजिनी, गोविंद भवन और विज्ञान कुंज हॉस्टल को सील कर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. संस्थान में करीब तीन हजार छात्र हैं, जिनमे लगभग 12 सौ छात्र इन पांच हॉस्टलों में रहते है. फिलहाल सभी छात्रों का हॉस्टलों में ही इलाज किया जा रहा है. जो छात्र आईआईटी आने की तैयारी कर रहे थे, उन्हें अभी अगले आदेश तक रोक दिया गया है. वही, आईआईटी में मौजूद सभी छात्रों को सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है.

NIT में मिले दो पॉजिटिव

श्रीनगर एनआईटी में बुधवार को एक छात्र और शिक्षक की पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं. जिसके बाद एहतियातन एनआईटी ने सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस की बिल्डिंग को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया है.

एनआईटी के कुलसचिव पीएम काला ने बताया कि कंप्यूटर साइंस और सिविल इंजीनियरिंग ब्लॉक को फिलहाल बंद कर दिया गया है. साथ ही पूरे परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है और नियमों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है.

रुद्रप्रयाग में एसबीआई दो दिन के लिए बंद

वहीं, मुख्यालय स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा में एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने एहतियातन दो दिन के लिए बैंक बंद रखने का निर्णय लिया है. बैंक कर्मचारी के पॉजिटिव केस आने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी कर्मचारियों की सैंपलिंग करते हुए ट्रेसिंग कर रहा है.

Last Updated : Apr 7, 2021, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details