रुड़की:आदर्श नगर कॉलोनी से 5 दिन पहले (5 days missing youth) संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए युवक का शव मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में गंगनहर में मोहम्मदपुर झाल से बरामद हो गया (Dead body found in Ganganahar) है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
5 दिन से लापता युवक की लाश गंगनहर में मिली, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज - रुड़की लेटेस्ट न्यूज
हरिद्वार जिले के रुड़की में शुक्रवार को 17 साल के युवक की लाश गंगनहर में मिली (youth Dead body found) है. मृतक का नाम वंश था, जो बीते 15 दिनों से लापता चल रहा था, जिसकी पुलिस और घर वाले तलाश कर रहे (5 days missing youth) थे.
![5 दिन से लापता युवक की लाश गंगनहर में मिली, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16391148-1092-16391148-1663333234374.jpg)
जानकारी के मुताबिक, रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर कॉलोनी निवासी 17 वर्षीय वंश 11 सितंबर को सुबह करीब साढ़े 11 बजे घर से निकला था, जिसके बाद से वह वापस घर नहीं लौटा. परिजनों ने उसकी सभी संभावित स्थानों पर तलाश कराई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया था. पुलिस भी लगातार युवक की तलाश में जुटी थी.
पढ़ें-पौड़ी में पैर फिसल से खाई में गिरा नेपाली मजदूर, मौके पर मौत
इसी बीच शुक्रवार को मंगलौर के मोहम्मदपुर झाल में एक शव मिला (youth Dead body found), शव की शिनाख्त कराई गई तो उसकी पहचान लापता हुए वंश के रूप में हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल की मोर्चरी भिवाया. वहीं, युवक का शव मिलने के बाद से परीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों पता चल सकेगा.