उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चोरी के वाहन बेचने वाले गिरोह के 5 बदमाश गिरफ्तार, चार गाड़ियां बरामद - आरोपी बाइकों के पार्ट्स बदलकर खरीद-फरोख्त

सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने चोरी के वाहन बेचने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

चोरी के वाहन बेचने वाले गिरोह के 5 बदमाश गिरफ्तार
चोरी के वाहन बेचने वाले गिरोह के 5 बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Oct 2, 2021, 6:13 PM IST

रुड़की: रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने चोरी के वाहन बेचने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपी बाइकों के पार्ट्स बदलकर खरीद-फरोख्त किया करते थे. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारते हुए 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

रुड़की कोतवाली में सीओ विवेक कुमार ने पत्रकार वार्ता में बताया कि शहर में पिछले कुछ समय से वाहन चोरी हो रहे थे. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सोलानी नदी में आम के बाग के पास छापा मारा और मौके से 5 वाहन चोर पकड़ लिए.

ये भी पढ़ें:रुड़की में ढाई लाख की फेक करेंसी बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

पकड़े गए आरोपितों के नाम फैसल, सुलेमान निवासी माधोपुर, राजा सैनी, पकंज सैनी, निवासी शेरपुर हसन अली निवासी कलियर हैं. पुलिस ने बताया कि हसन अली बाइक मैकेनिक है और उसकी मदद से वाहनों के पार्ट्स बदलकर उन्हें बाजार में बेचते थे. पुलिस को आरोपियों के कब्जे से चोरी के चार वाहन मिले हैं. एक वाहन गंगनहर कोतवाली क्षेत्र और एक सिविल लाइन तथा दो वाहन रानीपुर क्षेत्र से चोरी हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details