हरिद्वारःधर्मनगरी में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेफ बरामद की है. जिसमें पुलिस को एक ट्रक से अंग्रेजी शराब की 481 पेट्टियां बरामद हुई है. बरामद शराब की कीमत करीब 33 लाख रुपये आंकी जा रही है. वहीं, आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे.
जानकारी के मुताबिक, श्यामपुर थाने की चंडी चौकी क्षेत्र में रविवार की रात चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान सामने से एक ट्रक आता दिखाई दिया और पुलिस ने रोकने का इशारा किया. जिसे देख ट्रक चालक ट्रक को भगाने लगा. जिसपर पुलिस ने तत्तकाल पीछा कर ट्रक को पकड़ा, लेकिन ट्रक चालक और अन्य व्यक्ति मौके से फरार हो गए.