लक्सर:हरिद्वार जिले के लक्सर में बीते तीन दिसंबर को ग्राम पंचायत सदस्यों के 41 पदों के लिए जो चुनाव हुए थे, उसके परिणाम आज घोषित हो गए है. 41 पदों के लिए कुल 92 उम्मीदवार मैदान में थे.
लक्सर उपचुनाव का परिणाम घोषित, 41 ग्राम पंचायत सदस्य चुने गए
26 सितंबर को हरिद्वार जिले में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रधान के सभी पदों पर चुनाव हो गया था, जबकि इस दौरान 20 गांव में वार्ड सदस्य के कुछ पद रिक्त रह गए थे. इन पदों पर तीन दिसंबर को दोबारा उपचुनाव कराया गया था, जिसका परिणाम आज घोषित किया गया.
Laksar byelection
लक्सर विकासखंड अधिकारी पवन सैनी ने बताया कि सभी के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. लक्सर विकासखंड क्षेत्रांतर्गत 94 पद ग्राम पंचायत सदस्य के लिए खाली थे, जिनमें से 52 पर निर्विरोध चुनाव हो गया था. 41 पद पर अभी चुनाव हुए हैं. विकासखंड अधिकारी पवन सैनी ने बताया कि एक पद अभी भी खाली है, जिसके लिए बाद में उपचुनाव कराया जाएगा. पढ़ें-परिवहन मंत्री चंदन राम दास को हुआ डेंगू, देहरादून के निजी अस्पताल में भर्ती