उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: शताब्दी ट्रेन की चपेट में आकर अधेड़ की मौत - 40 year old man dies

हरिद्वार में आज शताब्दी ट्रेन की चपेट में आकर एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. हालांकि, अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. जीआरपी ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 9, 2022, 4:32 PM IST

हरिद्वार: बुधवार दोपहर दिल्ली से देहरादून की तरफ जा रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से चपेट में आने से एक 40 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. हालांकि, अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

जानकारी के मुताबिक, आज ब्रह्मपुरी में रेलवे लाइन के पास से गुजर रहा एक व्यक्ति दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया. ऐसे में उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, इस दुर्घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई और लोगों ने इसकी जानकारी जीआरपी को दी.

पढ़ें-रोटी देर से मिली तो नशे में धुत युवकों ने ढाबा मालिक को पीटा, फिर लोगों ने ली दोनों की जमकर खबर

वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जीआरपी जवानों ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष है. मृतक के पास से कोई ऐसी चीज नहीं मिली है, जिससे पहचान हो सके. ऐसे में मृतक की शिनाख्त के लिए फोटो और सूचना सभी जगहों पर फ्लैश कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details