उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार महाकुंभः श्रद्धालुओं की सुरक्षा बड़ी चुनौती, 40 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स होंगी तैनात - हरिद्वार लेटेस्ट न्यूज

हरिद्वार महाकुंभ को भव्यता देने के साथ सुरक्षित माहौल देना भी बड़ी चुनौती है. इसके लिए तमाम सुरक्षाबलों की हरिद्वार कुंभ के लिए तैनाती की जाएगी. आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि 40 कंपनी सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स की अनुमति मिल चुकी है.

haridwar-mahakumbh
haridwar-mahakumbh

By

Published : Dec 26, 2020, 3:48 PM IST

हरिद्वारः धर्म नगरी में 2021 महाकुम्भ के लिए अब गिनती के दिन रह गए हैं. हर 12 साल में आयोजित होने वाले इस महा मेले के लिए मेला प्रशासन के पास न सिर्फ कुंभ में भव्यता जरूरी है बल्कि श्रद्धालुओं को सुरक्षित माहौल देना भी बड़ी चुनौती है. इसके लिए मेला प्रशासन को केंद्र से 40 कंपनी सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स की अनुमति मिल गई गई है. जिसमें एसएसबी और सीआईएसएफ की 7-7 कंपनियां, आईटीबीपी की 6, बीएसएफ और सीआरपीएफ की 10-10 कंपनियां कुंभ में तैनात रहेंगी. साथ ही एनएसजी, स्नाइपर्स और बीडीएस टीमों की तैनाती भी की गई है. कुंभ आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि इन कंपनियों की एक जनवरी से 4 चरणों मे तैनाती होगी.

महाकुंभ में 40 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स होंगी तैनात.

आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि कुंभ मेले के लिए 40 सेंट्रल पैरा मिलिट्री पोस्ट की अनुमति हमें मिल चुकी है, जिसकी पहली टुकड़ी 1 जनवरी को मिल जाएगी. इसमें पांच कंपनियां होंगी. संजय गुंज्याल ने बताया कि 40 सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स की टुकड़ियां चार चरणों में कुंभ के लिए हमें प्राप्त होगी. एक जनवरी को हमे 5 टुकड़ियां मिलेंगी. दूसरी टुकड़ी में सात कंपनियां 1 फरवरी को दी जाएंगी.

पढ़ेंः हरिद्वार: मासूम के साथ दुराचार और हत्या मामले में पुलिस पर भारी दबाव, DGP ने की समीक्षा

इसके बाद मुख्य शाही स्नान पर 12 और 14 टुकड़ियां हरिद्वार पहुंच जाएंगी. क्योंकि सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए पहले ही सभी टुकड़ियां हमें दी गई हैं. साथ ही कुंभ के लिए एनएसजी कमांडो और स्नाइपर्स भी हमें कुंभ की सुरक्षा को देखते हुए उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि हरिद्वार महाकुंभ भव्य और सुंदरता के साथ सुरक्षित भी रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details