उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

COVID-19: 36 घंटे के भीतर वेडिंग प्वाइंट को बना दिया आइसोलेशन वार्ड

हरिद्वार में स्टोन क्रेशर वेलफेयर एसोसिएशन और जिला प्रशासन ने वेदा ग्रीन वेडिंग प्वाइंट को आधुनिक सुविधाओं से लैस कर 40 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया है. जिसे तैयार करने में महज 36 घंटे का समय लगा है.

आइसोलेशन वार्ड
आइसोलेशन वार्ड

By

Published : Apr 4, 2020, 4:24 PM IST

Updated : Apr 4, 2020, 5:02 PM IST

हरिद्वारःकोरोना से निपटने के लिए हो रहे तमाम प्रयासों के बीच हरिद्वार में रिकॉर्ड समय में एक बड़ा प्रयास किया गया है. यहां पर एक वेडिंग प्वाइंट को महज 36 घंटों के भीतर ही 40 बेड के आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर दिया गया. इस आइसोलेशन वार्ड का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने किया.

36 घंटे में बनाया हाईटेक आइसोलेशन वार्ड.

दरअसल, हरिद्वार के स्टोन क्रेशर वेलफेयर एसोसिएशन और जिला प्रशासन ने मेला अस्पताल के पास स्थित वेदा ग्रीन वेडिंग प्वाइंट को आधुनिक सुविधाओं से लैस कर आइसोलेशन वार्ड बनाया है. जिसे तैयार करने में महज 36 घंटें का समय लगा है. कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक की मानें तो पूरे राज्य में तमाम गेस्ट हाउस, वेडिंग प्वाइंट और धर्मशाला का चिह्निकरण किया जा रहा है. जिसे आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया जा सके और कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने पर इनका इस्तेमाल किया जा सके.

पढ़ें-देहरादून: सब्जियों पर भी कोरोना की मार, प्रशासन की बेरुखी से सब्जी मंडी के आढ़ती मायूस

मंत्री मदन कौशिक के अनुसार हरिद्वार में बनाए गए इस आइसोलेशन वार्ड को 80 बेड की क्षमता तक बढ़ाया जा रहा है. जिससे निकट भविष्य में कोरोना के मरीजों को भर्ती करने में कोई दिक्कत ना आए. वहीं, आइसोलेशन वार्ड को बनाने में मदद करने वाले संगठन का कहना है कि जिलेभर में इस तरह के कई आइसोलेशन वार्ड तैयार किए जाएंगे.

Last Updated : Apr 4, 2020, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details