रुड़की:सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले धीरज नामक के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त के खाते में 20 लाख रुपये की रकम जमा है. पुलिस ने खाता सीज करा दिया है.
बता दें, 11 दिसंबर 2020 को रुड़की निवासी प्रशांत गर्ग ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया था कि उनके संस्थान के कर्मचारी धीरज उपाध्याय द्वारा धोखाधड़ी से 13 बैंक ट्रांजैक्शन के द्वारा संस्था की कुल धनराशि एक करोड़ 35 हजार 753 रुपए अपने निजी खाते में ट्रांसफर कर धोखाधड़ी की है. इस संबंध में कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया था. तब से पुलिस आरोपी तलाश कर रही थी. आज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धोखाधड़ी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि एक करोड़ 35 हजार की धोखाधड़ी मामले में आरोपी धीरज कुमार उपाध्याय को रुड़की के भंगेड़ी महावतपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि आरोपी यूपी के कुशीनगर जनपद के थाना पडरौना के पटेरहा का रहने वाला है.