रुड़की: कोरोना की दूसरी लहर फिर से बढ़ रही है. राज्य में रोजाना कोरोना के केसों में बढ़ोत्तरी हो रही है. इससे प्रशासन के भी हाथ पैर फूल गए हैं. हरिद्वार रुड़की मार्ग स्थित एनआईएच कॉलोनी में सैम्पलिंग के दौरान 37 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जबकि कुल 67 लोगों की सैम्पलिंग की गई थी. बड़ी तादाद में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप गया, फिलहाल सभी पॉजिटिव मरीजों को कॉलोनी में ही आइसोलेट किया गया है. जहां उनका उपचार जारी है.
बता दे की रुड़की आईआईटी में छात्रों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने आईआईटी की कॉलोनी एनआईएच में सैम्पलिंग अभियान शुरू किया. पहले दिन 67 लोगों की सैम्पलिंग की गई. इनमें 37 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. विभाग ने सभी को आइसोलेट करते हुए उपचार शुरू कर दिया है. आईआईटी कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.
IIT रुड़की की कॉलोनी में फूटा कोरोना का बम, 37 लोग मिले पॉजिटिव - रुड़की आईआईटी कोरोना पॉजिटिव
देश में कोरोना की दूसरी लहर घातक साबित हो रही है. रोजाना कोरोना के मामलों में तेजी से उछाल आ रहा है. आईआईटी रुड़की की कॉलोनी में 37 कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया.
रुड़की आईआईटी में फूटा कोरोना का बम
पढ़ें:IIT रुड़की: कोरोना संक्रमित स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ी, अबतक 90 पॉजिटिव
वहीं, रुड़की एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि एनआईएच कॉलोनी में सैम्पलिंग का कार्य लगातार जारी है. जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उन्हें आइसोलेट कर उपचार शुरू कर दिया गया है. तमाम तरह की सावधानी बरतने के निर्देश भी दिए गए हैं. उन्होंने कहा बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहा है.