उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में बढ़ रहे डेंगू के मामले, अभी तक 35 मामले आए सामने, अलर्ट हुआ स्वास्थ्य विभाग

35 cases found of dengue in laksar लक्सर में डेंगू अपना कहर बरपा रहा है. क्षेत्र में अभी तक 35 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है. वहीं, डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग कैंप लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 23, 2023, 10:41 PM IST

लक्सर:उत्तराखंड के शहर और देहात में डेंगू और बुखार का प्रकोप बना हुआ है. इसी क्रम में लक्सर में डेंगू के अभी तक 35 मामलें सामने आए हैं. वायरल बुखार के रोगियों की संख्या रोजाना बढ़ती जा रही है. क्षेत्र में बीते जुलाई माह में आई बाढ़ के दौरान जगह-जगह जलभराव से डेंगू लार्वा पनप रहा है. जिसके चलते इस बार डेंगू का कहर क्षेत्र में अधिक देखने को मिल रहा है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा एलाइजा जांच के बाद भी अभी तक 35 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है. हालांकि निजी चिकित्सक और बाहर के अस्पतालों में उपचार करा रहे लोगों को देखें तो यह आंकड़ा और भी बड़ा है. सरकारी व निजी अस्पतालों में रोज़ाना बड़ी संख्या में बुखार के मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें:पहाड़ों में भी डेंगू के डंक से कराह रहे लोग, बागेश्वर में 9 मरीज भर्ती, रुद्रप्रयाग में 6 पहुंची संख्या

स्थानीय निवासी महेश, शशांक, अरविंद चौधरी और राकेश कुमार के अनुसार अधिकांश घरों में कोई न कोई सदस्य बुखार से पीड़ित है. लक्सर सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नलिंद असवाल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से नगर और देहात क्षेत्र में कैंप लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. बुखार पीड़ितों के रक्त के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर भी बुखार के रोगियों की जानकारी जुटा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में डेंगू मरीजों की संख्या 1953 पहुंची, लार्वा मिलने पर आंचल डेयरी का ₹50 हजार का चालान

ABOUT THE AUTHOR

...view details