देहरादून: भारत सरकार ने एक पहल कर आतिथ्य उद्योग के लिए मूल्यांकन, जागरूकता और प्रशिक्षण के लिए एक एप्लिकेशन 'साथी' तैयार किया है. इसके जरिये छोटे उद्योगों को वैश्विक स्तर पर विकसित किया जा रहा है. साथ ही उद्योगों का समर्थन कर आत्म निर्भर भारत बनाने की ओर कदम उठाया जा रहा है. यह पहल पर्यटकों के साथ ही आतिथ्य उद्योग पोस्ट कोविड-19 में कर्मचारियों के भरोसा और विश्वास बनाये रखने पर केंद्रित है. हालांकि इस एप का इस्तेमाल मौजूदा समय में होटल, रेस्तरां, होमस्टे पर ही लागू है.
'साथी' ऐप को तीन चरणों में विभाजित किया गया है. जिसमें, कोविड 19 के दिशा-निर्देशों का सही तरीके से पालन करने के लिए सेल्फ सर्टिफिकेशन, क्षमता निर्माण, जो होटल व्यवसायी, रेस्तरां और अन्य लोगों की क्षमता बनाने में मदद करेगा. साइट मूल्यांकन, जो अंतराल की पहचान करने के लिए भूमि कार्यान्वयन पर जांच करता है.
पढ़ें-हरिद्वार: फैक्ट्री में करंट लगने से मालिक की मौत, चार मजदूर घायल