रुड़की:हरिद्वार जिले के शंकरपुरी गांव में डेंगू का कहर (Dengue in Shankarpuri village) कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दिनोंदिन डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को भी 31 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. इन मरीजों के सैंपल चार दिन पहले लिए गए थे. बताया जा रहा है कि डेंगू से पीड़ित 6 मरीजों की हालत बिगड़ने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें हरिद्वार के मेला अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती कराया है. हालांकि, सभी मरीजों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
बता दें कि हरिद्वार दिल्ली हाइवे पर बसे शंकरपुरी गांव में डेंगू का प्रकोप (Shankarpuri village Dengue) कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ईटीवी भारत लगातार इस गांव पर नजर बनाए हुए हैं. जिसके चलते अब स्वास्थ्य विभाग भी डेंगू की रोकथाम को लेकर अलर्ट मोड़ पर दिखाई दे रहा है. स्वास्थ्य विभाग डेंगू पीड़ित मरीजों को हर तरह से उपचार मुहैया कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंःरुड़की के शंकरपुरी गांव में डेंगू का कहर, 22 और मरीज पॉजिटिव, कुल संख्या पहुंची 68
दरअसल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शंकरपुरी गांव के डेंगू पीड़ित मरीजों की प्लेटलेट्स आदि की जांच कराई थी, जिनमें से 6 मरीजों की प्लेटलेट्स कम आई है. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन मरीजों को एहतियात के तौर पर हरिद्वार के मेला अस्पताल में भर्ती (Haridwar Mela Hospital) करा दिया है. बताया गया है कि इन मरीजों की हालत खतरे से बाहर है. इन मरीजों में एक पुरुष और पांच महिलाएं शामिल हैं. एक महिला मरीज को गुरुवार को भर्ती कराया गया था.