उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में उमड़ा आस्था का सैलाब, 32 लाख 87 हजार लोगों ने लगाई डुबकी - haridwar kumbh holy bath

महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर 32 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने हरिद्वार महाकुंभ में शाही स्नान किया गया. इस मौके पर अखाड़ों के साधु संतों की पेशवाई ने पूरे हरिद्वार का मन मोह लिया.

लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

By

Published : Mar 11, 2021, 10:28 PM IST

Updated : Mar 13, 2021, 2:32 PM IST

हरिद्वार: महाशिवरात्रि के मौके पर धर्मनगरी हरिद्वार में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. आम भक्तों के साथ-साथ अखाड़ों के साधु-संत हरकी पैड़ी में पहला शाही स्नान किया.

हरिद्वार में उमड़ा आस्था का सैलाब
श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

32 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

हरिद्वार में कई अखाड़ों ने पेशवाई निकालते हुए नगर भ्रमण किया. महाशिवरात्रि और शाही स्नान के मौके पर हरिद्वार हरकी पैड़ी में सात अखाड़ों के साथ 32 लाख 87 हजार तीर्थ यात्रियों ने आस्था की डुबकी लगाई है. पहले शाही स्नान के सकुशल संपन्न होने पर मेला प्रशासन ने राहत की सांस ली.

हरिद्वार घाटों पर उमड़ा जन सैलाब
अखाड़ों ने किया शाही स्नान

महाशिवरात्रि पर सीएम तीरथ पहुंचे तीर्थनगरी

शिवरात्रि के मौके पर हरिद्वार पहुंचे उत्तराखंड सीएम तीरथ सिंह रावत ने महानिर्वाणी अखाड़े की पेशवाई का स्वागत किया. तीरथ सिंह रावत अपना काफिला रोक महानिर्वाणी अखाड़े की पेशवाई में नागा संन्यासी और साधु-संतों का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया. इस दौरान सीएम रावत ने कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले दिनों में कुंभ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोरोना रिपोर्ट की बाध्यता खत्म कर दी जाएगी.

सीएम ने साधु संतों से की मुलाकात
जूना अखाड़े का हुआ भव्य स्वागत

ये भी पढ़ें:देवभूमि में महाशिवरात्रि की धूम, केदारनाथ धाम में बनाया गया बर्फ का शिवलिंग

सीएम ने मां गंगा की पूजा अर्चना

इस दौरान सीएम तीरथ सिंह रावत ने हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पहुंचकर मां गंगा की पूजा अर्चना की. उन्होंने कहा कि साधु-संतों को निराश नहीं करना है. संतों के स्वागत के लिए हेलिकॉप्टर और अन्य माध्यमों से फूलों की वर्षा की गई है. जो भी श्रद्धालु कुंभ के लिए आना चाहते हैं, वे बिना रोक-टोक गंगा स्नान कर सकते हैं.

हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा
संतो पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई

साधु-संतों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा

महाशिवरात्रि के पहले शाही स्नान पर जूना, अग्नि, आह्वान और किन्नर अखाड़ा के साधु-संतों पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से फूलों की वर्षा की गई. धर्मनगरी हरिद्वार में पहले शाही स्नान का आज नजारा अलग ही देखने को मिला.

नागा साधु बने आकर्षण का केंद्र
महाशिवरात्रि पर भक्तों की उमड़ी भीड़

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

इस दौरान कुंभ क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कुंभ आईजी संजय गुंज्याल ने हरकी पैड़ी पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही मौके पर मौजूद अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि महाशिवरात्रि पर कुंभ का पहला शाही स्नान सकुशल संपन्न हो गया है. शिवरात्रि के मौके पर 32 लाख 87 हजार श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई है.

साधु संतों ने किया शाही स्नान
किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर ने किया स्नान
Last Updated : Mar 13, 2021, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details