रुड़की: लॉकडाउन के बीच प्रदेश में अन्य राज्यों के फंसे मजदूरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बीते दो महीनों से काम न होने के चलते मगंलौर में रह रहे दिहाड़ी मजदूर अपने घर भिजवाने की मांग कर रहे थे. जिसके चलते आज 32 मजदूरों को उत्तराखंड सरकार के निर्देश पर बसों के जरिए उनके घरों के लिये रवाना किया गया.
लॉकडाउन के कारण फंसे मजदूरों को भेजा गया घर. बीते दो महीनों से ज्यादा मंगलौर में रह रहे उत्तरप्रदेश के विभिन्न ज़िलों के 32 मजदूरों को आज उनके घर पहुंचाया गया. उत्तराखंड सरकार के आदेश पर उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए मंगलौर बस अड्डे से इन सभी लोगों को रवाना किया गया.
पढ़ें:CORONA: लक्सर में मिले कोरोना के दो नए मरीज
हर दिन दिहाड़ी-मजदूरी कर परिवार का पेट पालने वाले लोगों को लॉकडाउन के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन के कारण इनके सामने रोजी-रोटी का गहरा गया है. जिसके बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं ने इन लोगों की मदद की.
आज प्रशासन ने इन लोगों के लिए बस उपलब्ध करायी और मंगलौर बस अड्डे से सभी को रवाना किया गया. रुड़की पहुंचकर मेडिकल टीम ने सभी लोगों का मेडिकल परीक्षण किया. मंगलौर एसआई बलवंत सिंह ने बताया कि एसडीएम के आदेश पर आज एक बस के जरिये 32 लोगों को उनके घरों तक भेजा गया.