हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार में मेडिकल स्टोरों पर धड़ल्ले से नशीली दवाइयां और प्रतिबंधित इंजेक्शनों की बिक्री हो रही है. जी हां, जगजीतपुर पुलिस ने एक मेडिकल स्टोर संचालक समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी स्टोर संचालक ऑर्डर पर इन दवाओं की डिलीवरी देने आया था. जिसे पुलिस ने धर दबोचा. वहीं, पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, जगजीतपुर चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार को शुक्रवार को मुखबिर एक सूचना मिली. जिसमें बताया गया कि सराय क्षेत्र से एक मेडिकल स्टोर संचालक गाड़ोवाली इलाके में किसी को नशीले इंजेक्शन व दवाएं सप्लाई करने आ रहा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने खोखरा तिराहे के पास से न केवल नशीली दवाएं सप्लाई करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया, बल्कि नशीले इंजेक्शन व दवाएं खरीदने वाले दो युवक भी पकड़े. मौके पर तलाशी लेने पर उनके पास से नशीले इंजेक्शन और दवाइयां बरामद हुई है.