उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़कीः पुलिस कर्मी समेत 3 पाए गए कोरोना पॉजिटिव - कोरोना से उत्तराखंड में मौत

रुड़की में कोरोना वायरस के तीन नए मरीज सामने आए है. मरीजों में एक पुलिस कर्मी भी शामिल है.

new corona virus patients found in Roorkee
रुड़की में मिले कोरोना के 3 नए मरीज.

By

Published : Jun 7, 2020, 9:22 PM IST

रुड़की: उत्तराखंड में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. रुड़की के पुलिस कर्मी सहित तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पुलिस कर्मी मंगलौर कस्बा चौकी में तैनात है और कई दिनों से बुखार से पीड़ित था. जिसके बाद अधिकारियों ने उसे होम क्वारंटाइन रहने का निर्देश दिया था. तीनों मरीज आदर्श नगर, भंगेड़ी इलाका और माहीग्रान के रहने वाले हैं. पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने इलाके को सील कर दिया है.

ये भी पढ़ें:विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस: कोरोना से बचना है तो खान-पान में करें बदलाव

एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह के मुताबिक मंगलौर कस्बा चौकी में तैनात सिपाही की 4 जून को सैंपलिंग हुई थी. जिसके बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसी दौरान दिल्ली और मुंबई से रुड़की लौटे दो लोग भी पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद पुलिस ने माहीग्रान में पॉजिटिव मरीज के आसपास के इलाके को सील कर दिया है और करीब 450 लोगों को होम क्वारंटाइन रहने को कहा है.

रुड़की में मिले कोरोना के 3 नए मरीज.

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,341 पहुंच गया है. जबकि 498 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. देश में अभी भी 824 एक्टिव केस हैं. वहीं, प्रदेश में 13 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details