रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में मंडावली गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार एक परिवार को टक्कर मार दी. बाइक पर पति-पत्नी अपने बच्चे के साथ बैठे थे. तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को 108 की मदद से रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से बाइक सवार की हालत गम्भीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है.
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के बूढ़पुर जट्ट गांव निवासी मिंटू अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रुड़की आया था. बीती रात वो बाइक पर सवार होकर वापस गांव लौट रहा था. जैसे ही वो मंडावली गांव के पास पहुंचे तो एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिसमें तीनों घायल हो गए.