उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भोगपुर लक्ष्मी स्टोन क्रशर लूट मामले का खुलासा, तीन बदमाश गिरफ्तार

लक्सर पुलिस ने लूट का खुलासा किया है. भोगपुर में लक्ष्मी स्टोन क्रशर लूट मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. मामले में 4 आरोपी अभी भी फरार हैं. जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस ने प्रयास तेज कर दिये हैं.

3 crooks arrested in Bhogpur Laxmi stone crusher robbery case
स्टोन क्रशर लूट मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 27, 2022, 4:54 PM IST

लक्सर: कोतवाली क्षेत्र के भोगपुर में लक्ष्मी स्टोन क्रशर(Bhogpur Laxmi Stone Crusher Robbery Case) में दर्जनभर बदमाशों ने 21 अगस्त को हथियार के बल पर लूट को अंजाम दिया था. जिसमें से तीन आरोपी को आज गिरफ्तार (3 accused arrested in stone crusher robbery case) कर लिया गया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

एसएसआई अंकुर शर्मा ने बताया 21 अगस्त की रात को दर्जनों हथियारबंद बदमाशों ने भोगपुर के महालक्ष्मी स्टोन क्रशर(Bhogpur Laxmi Stone Crusher Robbery Case) में कर्मचारियों को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया. जिस संबंध में वादी की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया. सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक कार को ट्रेस किया गया. जिसमें से तीन बदमाशों को गिरफ्तार(3 accused arrested in stone crusher robbery case ) किया गया है. आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त सेंट्रो कार, एक मोटरसाइकिल, 150 किलो तांबा और लूटे गए 10 हजार रुपये सहित एक तमंचा भी बरामद किया गया है.

पढे़ं-UkSSSC पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड केंद्रपाल गिरफ्तार, जल्द ही पूरे नकल गैंग का होगा पर्दाफाश

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम गुलजार उर्फ मिस्त्री पुत्र मोहम्मद आशिक निवासी ग्राम खेड़ी शिकोहपुर थाना भगवानपुर, राम जोगिंदर उर्फ जोगा पुत्र पूरन चंद निवासी न्यू गुलाब नगर बाईपास कैंप यमुनानगर हरियाणा और अरशद पुत्र मोहम्मद अली निवासी पुरानी अनाज मंडी मछुआरों का मोहल्ला उत्तर प्रदेश, सहारनपुर बताया है. तीनों बदमाशों ने अपने चार अन्य साथियों की मदद से डकैती की घटना को अंजाम दिया था.

पढे़ं-UKSSSC पेपर लीक में लखनऊ RMS कंपनी का मालिक राजेश चौहान गिरफ्तार, ₹2 करोड़ में तय किया था सौदा

आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगाला गया तो पता चला की इनके खिलाफ सहारनपुर के थानों में भी मुकदमे दर्ज हैं. एसएसआई अंकुश शर्मा ने बताया तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है. अन्य फरार आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है. जल्द ही सभी की गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details