रुड़की: गंगनहर कोतवाली पुलिस ने सरेबाजार युवक को गोली मारने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से एक तमंचा और एक कारतूस भी बरामद किया है. मामले में अभी दो आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है. साथ ही फरार चल रहे आरोपियों की तलाश की जा रही है.
बता दें गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित सालियर गांव निवासी मुकीम का पुहाना गांव निवासी युवकों से लेन-देन को लेकर विवाद चला आ रहा था. जिसे लेकर शुक्रवार की शाम अंबर तालाब में मुकीम पर दूसरे पक्ष ने गोली चला दी थी. गोली लगने से मुकीम गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस ने मुकीम के पिता अयूब की तहरीर पर राशिद, नदीम और साहबेज और दो अज्ञात के खिलाफ के केस दर्ज किया. रविवार को एसएसपी अजय सिंह ने गोलीकांड का खुलासा किया. एसएसपी ने बताया पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले. जिसमें गोली चलाने वालों की पहचान हुई. तभी से पुलिस उनकी तलाश कर रही थी.
पढे़ं-Junior Assistant Exam को लेकर बेरोजगार संघ ने उठाए सवाल, UKPSC ने आरोपों का किया खंडन
शनिवार की देर शाम गंगनहर कोतवाली पुलिस ने राशिद, नदीम निवासी पुहाना, भगवनापुर को रामनगर कोर्ट रोड और सौरभ निवासी इकबालपुर, झबरेडा को पुरानी तहसील रुड़की से गिरफ्तार किया. इनके पास से एक तमंचा और एक कारतूस बरामद किया गया है. तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.