रुड़की: आईआईटी रुड़की में 2 से 4 मार्च तक द्वितीय वाटर कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा. जिसमें जल के क्षेत्र में जागरूकता पर चर्चाएं की जाएंगी. इस वाटर कॉन्क्लेव में जल संसाधन से जुड़े सभी विशेषज्ञ पहुंचेंगे. इस वाटर कॉन्क्लेव में भारत के अलावा बाहर के देशों से भी वैज्ञानिक भी शिरकत करेंगे.
आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रोफेसर एके चतुर्वेदी ने बताया 2020 में प्रथम वॉटर कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया था. उसके सफल आयोजन के बाद ये तय किया गया कि आईआईटी रुड़की व एनआईएच के द्वारा संयुक्त रूप से प्रत्येक दो वर्ष बाद इस तरह के कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस वाटर कॉन्क्लेव की तैयारियां जोरों पर हैं.