उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

IIT रुड़की में आयोजित होगा 2nd वॉटर कॉन्क्लेव, जुड़ेंगे 33 विदेशी एक्सपर्ट्स - 2nd Water Conclave in Roorkee

रुड़की में द्वितीय वॉटर कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा. जिसमें विदेश से 33 एक्सपर्ट्स जुड़ेंगे. इस मौके पर जल संसाधनों से जुड़े गंभीर विषयों पर गहन चर्चा की जाएगी.

2nd-water-conclave-to-be-held-at-iit-roorkee-from-2nd-to-4th-ma
IIT रुड़की में आयोजित होगा 2nd वॉटर कॉन्क्लेव

By

Published : Feb 9, 2022, 10:06 PM IST

रुड़की: आईआईटी रुड़की में 2 से 4 मार्च तक द्वितीय वाटर कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा. जिसमें जल के क्षेत्र में जागरूकता पर चर्चाएं की जाएंगी. इस वाटर कॉन्क्लेव में जल संसाधन से जुड़े सभी विशेषज्ञ पहुंचेंगे. इस वाटर कॉन्क्लेव में भारत के अलावा बाहर के देशों से भी वैज्ञानिक भी शिरकत करेंगे.

आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रोफेसर एके चतुर्वेदी ने बताया 2020 में प्रथम वॉटर कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया था. उसके सफल आयोजन के बाद ये तय किया गया कि आईआईटी रुड़की व एनआईएच के द्वारा संयुक्त रूप से प्रत्येक दो वर्ष बाद इस तरह के कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस वाटर कॉन्क्लेव की तैयारियां जोरों पर हैं.

IIT रुड़की में आयोजित होगा 2nd वॉटर कॉन्क्लेव

पढ़ें-उत्तराखंड बीजेपी का मेनिफेस्टो जारी, सख्त बनेगा लव जिहाद कानून, 24 हजार युवाओं को तत्काल नौकरी

प्रोफेसर एके चतुर्वेदी ने बताया वॉटर कॉन्क्लेव में तकरीबन 33 एक्सपर्ट्स विदेश से भी जुड़ने वाले हैं. साथ ही जल संसाधनों को लेकर इस कॉन्क्लेव में गहन मुद्दों पर चर्चा भी की जाएगी. इस वॉटर कॉन्क्लेव में जल संसाधन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा, विचार विमर्श कर अहम निष्कर्ष निकाले जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details