उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़कीः इमरती गांव की महिला कोरोना पॉजिटिव, 28 लोग किए गए आइसोलेट

रुड़की के नगला इमरती गांव की एक कैंसर पीड़िता में कोरोना की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला के परिवार समेत आसपास के 28 लोगों को अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया है.

कोरोना पॉजिटिव
कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 29, 2020, 3:54 PM IST

Updated : May 24, 2020, 5:09 PM IST

रुड़की:ऋषिकेश एम्स में कैंसर पीड़ित महिला में कोरोना की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग की टीम आनन-फानन में रुड़की के नगला इमरती गांव पहुंची. महिला के परिवार समेत आसपास के 28 ग्रामीणों को सिविल हॉस्पिटल के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया गया है. सभी के सैंपल जांच के लिए हल्द्वानी भेजे गए हैं.

बता दें कि रुड़की के नगला इमरती गांव की एक कैंसर पीड़ित महिला को कुछ दिन पहले ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया था. जहां उसमें कोरोना की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला के परिवार समेत आसपास के 28 लोगों को अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया है. जिनकी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःकाशीपुर: व्यापारी उड़ा रहे हैं सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में डेरा डाल लिया है. उधर, कोरोना की पुष्टि होने के बाद ग्रामीणों में भी हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल डॉक्टर सैंपल भेजने के बाद जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं. पुलिस अधिकारी भी नजर बनाए हुए हैं. अस्पताल के सीएमएस संजय कंसल ने बताया कि फिलहाल 28 लोगों को आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया गया है.

Last Updated : May 24, 2020, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details